सिर्फ 14 साल की उम्र में कोई क्या-क्या हासिल कर सकता है? खास तौर पर भारत जैसे देश में क्रिकेट खेलते हुए कोई इतनी सी उम्र में किस स्तर तक पहुंच सकता है? करीब 10 महीने पहले तक हर किसी का एक सा जवाब होता- कुछ खास नहीं. मगर इन 10 महीनों में वैभव सूर्यवंशी ने इनका और ऐसे कई सवालों का जवाब दे दिया है. अपनी विस्फोटक बैटिंग से पहले ही दुनियाभर में तहलका मचा चुके और सुर्खियां बटोर चुके वैभव अब एक और कमाल करने जा रहे हैं. सिर्फ 14 साल की उम्र में ही वैभव सूर्यवंशी को भारत की अंडर-19 टीम का कप्तान बना दिया गया है.
BCCI की जूनियर मेंस सेलेक्शन कमेटी ने शनिवार 27 दिसंबर को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान किया. इसके साथ ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली यूथ वनडे सीरीज के लिए भी स्क्वॉड की घोषणा हुई. वर्ल्ड कप की टीम की कमान तो आयुष म्हात्रे को ही सौंपी गई है, जो पिछले कुछ महीनों से ये जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. मगर साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है. ये वनडे सीरीज वर्ल्ड कप से पहले खेली जाएगी और जनवरी के पहले हफ्ते में शुरू होगी.
टीम इंडिया के लिए 2024 में डेब्यू करने वाले वैभव सूर्यवंशी के लिए ये पहला ही मौका है, जब वो भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.
(खबर अपडेट हो रही है)