IND VS SL W: श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 में भी भारत ने एकतरफा जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर ली है. तीसरा टी20 भारत ने 8 विकेट से जीता. रेणुका सिंह, दीप्ति शर्मा के बाद शेफाली वर्मा ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 112 रन ही बनाए, जवाब में टीम इंडिया ने 14वें ओवर में ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. शेफाली वर्मा ने सिर्फ 24 गेंदों में अर्धशतक ठोकते हुए श्रीलंका की उम्मीदों को धराशायी कर दिया.
रेणुका-दीप्ति ने लिखी जीत की स्क्रिप्ट
शेफाली वर्मा से पहले दीप्ति शर्मा और रेणुका सिंह ने श्रीलंका पर कहर बरपाया. रेणुका ने 4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट चटकाए, वहीं दीप्ति ने 4 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए. (खबर अपडेट हो रही है)