भारतीय क्रिकेट जगत में इन दिनों मोहम्मद कैफ का एक बयान चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें उन्होंने मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की प्लानिंग पर सवाल उठाए हैं. कैफ ने शुभमन गिल से जुड़े टीम इंडिया के दृष्टिकोण की कड़ी आलोचना की है. उनका कहना है कि गिल को लेकर भारतीय टीम की तैयारी “शून्य” थी, जिससे टीम की तैयारियों को नुकसान पहुंचा.