यशस्वी को अंदर ही अंदर तोड़ रही है टीम इंडिया? विराट को मौका देने वाले दिग्गज का बड़ा बयान

Yashasvi Jaiswal: टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल टेस्ट टीम में तो रेगुलर खेलते हैं लेकिन वनडे और टी20 में उनकी जगह अब पक्की नहीं है. दिलचस्प बात ये है कि बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने तीनों ही फॉर्मेट में अपना लोहा मनवाया है लेकिन सफेद गेंद के फॉर्मेट्स में उन्हें टीम से बाहर ही रखा जा रहा है. चाहे टी20 हो या वनडे फॉर्मेट यशस्वी जायसवाल को टीम में जगह मिलनी मुश्किल है. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर और इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली को सेलेक्ट करने वाले पूर्व सेलेक्टर दिलीप वेंगसरकर का तो ये मानना है कि यशस्वी जायसवाल को अंदर ही अंदर तोड़ा जा रहा है.

दिलीप वेंगसकर ने क्या कहा?

दिलीप वेंगसरकर ने कहा, ‘किसी को भी मैच विनर को टीम से बाहर नहीं करना चाहिए. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि यशस्वी को बिना किसी गलती के बार-बार टीम से बाहर रखा जा रहा है. वह खेल के सभी फॉर्मेट में शानदार फॉर्म में हैं और मुझे नहीं पता कि टीम में जगह बनाने के लिए उन्हें और क्या करना होगा? अगर आपको यह महसूस कराया जाए कि किसी एक फॉर्मेट में आपकी जरूरत नहीं है, तो आपका आत्मविश्वास कम होना लाज़मी है. मेरा मतलब है कि इससे उनके आत्मविश्वास पर असर पड़ेगा और यह खेल आत्मविश्वास का ही खेल है, और आत्मविश्वास तब आता है जब आप रनों के बल पर शानदार प्रदर्शन करते हैं.’

वनडे टीम से बाहर होंगे यशस्वी

हाल ही में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में इस खिलाड़ी को वनडे में ओपनिंग करने का मौका मिला. साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में उन्होंने शतक भी लगाया लेकिन अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में वो बाहर होंगे क्योंकि शुभमन गिल की इस सीरीज में वापसी होगी और वो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे.

टी20 टीम में यशस्वी को जगह ही नहीं

हैरानी की बात है कि यशस्वी जायसवाल को टी20 वर्ल्ड कप और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह नहीं मिली जबकि टी20 इंटरनेशनल में उनका रिकॉर्ड कमाल है. वो इस फॉर्मेट में एक शतक लगा चुके हैं और उनका औसत 36 से ज्यादा का है. यही नहीं उनका स्ट्राइक रेट भी 160 के पार है जो कि कमाल की बात है लेकिन इसके बावजूद वो इस फॉर्मेट में भी टीम इंडिया से बाहर हैं. हाल ही में गिल की जगह ईशान किशन को न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप के लिए सेलेक्ट किया गया क्योंकि टीम इंडिया को विकेटकीपर और ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत थी. जबकि ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल से अच्छा बल्लेबाज मौजूदा दौर में कोई नहीं है और उनका प्रदर्शन इसकी तस्दीक भी करता है.

दिलीप वेंगसरकर ने कहा कि शुभमन गिल को बाहर करना सही फैसला था लेकिन उनकी जगह वो जायसवाल को चुनते. उन्होंने कहा, ‘वे सभी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन मैं चयन समिति के साथ हूं जब वे खिलाड़ियों को उनकी मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के आधार पर जज करते हैं तो ये बिल्कुल सही है. और अगर आप मुझसे पूछें कि गिल की जगह मैं किसे चुनता, तो मेरी पसंद जायसवाल होते. उन्होंने बार-बार साबित किया है कि वे कितने शानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने हमेशा टीम को वैसी ही शुरुआत दी है जैसी आजकल जरूरी है,’