एक और एशेज सीरीज का नतीजा वही रहा जो पिछले करीब 13-14 साल चलता आ रहा है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज जीतने में नाकामी मिली है. सीरीज तो दूर की बात है, इंग्लैंड को इतने सालों में एक टेस्ट मैच तक जीतने को नहीं मिला है. अब सीरीज के सबसे खास मैच की बारी है. शुक्रवार 26 दिसंबर यानि ‘बॉक्सिंग डे’ से मेलबर्न में चौथा टेस्ट मैच शुरू होगा और इसके लिए ऑसट्रेलिया ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. जहां इंग्लैंड ने तो प्लेइंग-11 का खुलासा कर दिया था, वहीं सीरीज जीतने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया अपने पत्ते खोलने को तैयार नहीं है और उसने मेलबर्न टेस्ट के लिए 12 खिलाड़ियों के नाम जारी किए हैं.
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में 26 दिसंबर से चौथे टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. इस टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार 25 दिसंबर को 12 खिलाड़ियों के स्क्वॉड का ऐलान किया. इस मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में बदलाव पहले सी ही तय था क्योंकि कप्तान और स्टार पेसर पैट कमिंस इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. वहीं चोट के कारण स्पिनर नाथन लायन भी इस मैच का हिस्सा नहीं हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस बार 2 खिलाड़ियों को बदलने की मजबूरी है.
एशेज में 4 साल बाद मिला मौका
ऐसे में नजरें इस बात पर थीं कि क्या ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स इस मैच के लिए स्पिन टॉड मर्फी को मौका देते हैं या नहीं. मगर सबको चौंकाते हुए ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने सिर्फ तेज गेंदबाजों को प्राथमिकता दी है. पहला टेस्ट मैच खेलने वाले तेज गेंदबाज माइकल नीसर और ब्रैंडन डॉगेट को इसमें शामिल किया गया है. मगर एक नाम बहुत खास है, जो 4 साल बाद मैच खेलते हुए दिख सकते हैं. ये हैं तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन. 29 साल के इस पेसर को 12 खिलाड़ियों के स्क्वॉड में शामिल किया गया है. रिचर्डसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना पिछला टेस्ट दिसंबर 2021 में खेला था, जो एशेज में ही आया था. रिचर्डसन के नाम 3 टेस्ट में 11 विकेट हैं.
View this post on Instagram
पेस बॉलिंग अटैक के साथ उतर रहा ऑस्ट्रेलिया
यानि साफ है कि ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न में पूरी तरह तेज गेंदबाजी अटैक के साथ मैदान पर उतरने जा रहा है. इसमें भी 4 साल बाद लौटने के बावजूद रिचर्डसन को सीधे प्लेइंग-11 में मौका मिलना तय है. मगर 11वें खिलाड़ी के लिए माइकल नीसर और डॉगेट के बीच टक्कर होगी. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पहले और दूसरे टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था लेकिन इसके बावजूद दोनों में से किसी की भी जगह पक्की नहीं है. कुल मिलाकर मिचेल स्टार्क और स्कॉट बोलैंड के साथ पेस अटैक में झाय रिचर्डसन के साथ-साथ नीसर और डॉगेट में से कोई एक शामिल होगा.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, जेक विदरैल्ड, मार्नस लाबुशेन, उस्मान ख्वाजा, एलेक्स कैरी, कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, झाय रिचर्डसन, स्कॉट बोलैंज, माइकल नीसर और ब्रैंडन डॉगेट