IND W vs SL W: दीप्ति शर्मा को अचानक क्या हुआ? श्रीलंका के खिलाफ दूसरे T20I मैच से होना पड़ा बाहर

Deepti Sharma Suffering From Mild Fever: भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. सीरीज के दूसरे मैच में दोनों टीमों का आमन-सामना विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम हुआ. शुरुआती मैच में दमदारा जीत हासिल करने वाली टीम इंडिया इस मैच में एक बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी. टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा इस मुकाबले का हिस्सा नहीं बनीं. दीप्ति शर्मा को प्लेइंग 11 में ना चुनने की वजह बीसीसीआई ने खुद बताई.

दीप्ति शर्मा प्लेइंग 11 से क्यों हुईं बाहर

श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में दीप्ति शर्मा की जगह स्नेह राणा को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया. वहीं, बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दीप्ति शर्मा पर बड़ा अपडेट दिया. बीसीसीआई ने बताया, ‘टीम इंडिया की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा हल्के बुखार के कारण विशाखापत्तनम में दूसरे टी20 मैच के लिए सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थीं. बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर बारीकी से नजर रख रही है.’

दीप्ति शर्मा ने इस सीरीज के पहले मैच में कमाल का खेल दिखाया था. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 1 विकेट लिया था. जिसका फायदा उन्हें आईसीसी रैंकिंग में भी मिला. वह T20I रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज बन गईं. ये पहला मौका है जब दीप्ति शर्मा ने आईसीसी T20I गेंदबाजी रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड को पीछे छोड़ा.

दूसरे टी20 के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत की प्लेइंग इलेवन: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, अरुंधति रेड्डी, वैष्णवी शर्मा, क्रांति गौड़, श्री चरणी.

श्रीलंका महिला (प्लेइंग इलेवन): विश्मी गुणरत्ने, चामरी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, नीलाक्षी डी सिल्वा, कविशा दिलहारी, कौशानी नुथ्यांगना (विकेटकीपर), मल्की मदारा, इनोका राणावीरा, काव्या कविंदी, शशिनी गिम्हानी.