एशेज के बीच शराब में डूबे इंग्लैंड के खिलाड़ी, लगा बड़ा आरोप, जांच का घेरे में आया मामला

एशेज सीरीज अभी अपने बीच सफर में है. इसके पहले 3 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिन्हें जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. लेकिन, इस बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर शराब में डूबे रहने का आरोप लगा है. मामला उनकी नूसा यात्रा से जुड़ा है, जिसे लेकर कई सारी रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने जांच के आदेश दिए हैं. इंग्लैंड की टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की को इसकी जिम्मेदारी दी गई है

इंग्लिश टीम ने 6 दिन तक पी शराब- रिपोर्ट

इंग्लिश टीम से जुड़ी रिपोर्ट्स में कहा गया कि गाबा में दूसरा टेस्ट गंवाने के बाद इंग्लैंड की टीम ने लगातार 6 दिन शराब पी. उस दौरान उसने 4 दिन नूसा नाम के एक छोटी सीज जगह पर बिताए और वहां पार्टी करती दिखी. इंग्लैंड की टीम की वो नूसा यात्रा ही अब सवालों के घेरे में है, जिसे लेकर इंग्लिश टीम के डायरेक्टर रॉब की ने जांच के आदेश दिए हैं.