BCCI, U19 Asia Cup: भारतीय टीम के अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार की BCCI समीक्षा करेगा. इस पर फैसला 22 दिसंबर को हुए बोर्ड के एपेक्स काउंसिल की मीटिंग में लिया है. अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में भारत को पाकिस्तान के हाथों 191 रन से हार मिली थी. BCCI उस हार की समीक्षा कर उसकी वजहों को जानने की पड़ताल करेगी. टीम के प्रदर्शन के अलावा खबर है कि फाइनल में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बर्ताव को लेकर भी BCCI कदम उठा सकता है.
BCCI करेगा हार की समीक्षा
आयुष म्हात्रे की कप्तानी में टीम इंडिया सारे मैच जीतकर फाइनल तक पहुंची थी. लेकिन, जिस फाइनल को जीतना ज्यादा जरूरी था, टीम इंडिया उसी में बुरी तरह से हार गई. टीम की गेंदबाजी बेअसर रही और बल्बेबाजी बिखर सी गई. अब खबर है कि BCCI उसकी समीक्षा तो करेगा ही साथ ही टीम मैनेजमेंट से उस हार की एक्सप्लानेशन भी मांगेगा.
कोच और कप्तान से होगी बात
क्रिकबज के मुताबिक BCCI, अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में टीम के प्रदर्शन को लेकर उसके हेड कोच ऋषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से भी बात करेगा. कोच और कप्तान से बातचीत भी BCCI के टीम परफॉर्मेन्स रिव्यू का ही हिस्सा होगा.
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बर्ताव पर एक्शन?
ऐसी भी रिपोर्ट है कि BCCI ने अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बर्ताव को लेकर भी चिंता जाहिर की है और उस मामले में बात कर सकती है. हालांकि, ये कन्फर्म नहीं है कि वो BCCI के रिव्यू प्लान का हिस्सा है या नहीं.
जल्दी आएगा हार पर BCCI का रिव्यू
भारत की अंडर 19 टीम को अब वर्ल्ड कप खेलने जाना है, जो कि जिम्बाब्वे और नामीबियाा में होना है. उस ICC टूर्नामेंट के लिए भारत की अंडर 19 टीम का ऐलान होना अभी बाकी है. BCCI की कोशिश उससे पहले ही अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में मिली हार का रिव्यू कर लेने की है, ताकि आगे दूसरे किसी सेटबैक यानी बड़ी असफलता से बचा जा सके.