WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत? पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर से टॉप-2 में पहुंचने के लिए करना हो कुछ ऐसा

WTC final scenarios Of Team India: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 के फाइनल की रेस टीम इंडिया के लिए काफी मुश्किल हो गई है. हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 टेस्ट मैच हराकर न्यूजीलैंड की टीम टॉप-2 में पहुंच गई है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 6 मैचों में 6 जीत के साथ पहले स्थान पर बनी हुई है. साउथ अफ्रीका ने भी तीसरे नंबर पर अपनी पकड़ मजबूत कर रखी है. लेकिन टीम इंडिया का हाल इस बार कुछ ज्यादा ही खराब है.

साल 2025 में टीम इंडिया का प्रदर्शन

टेस्ट क्रिकेट में साल 2025 टीम इंडिया के लिए कुछ खास नहीं रहा. इस बार वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पॉइंट्स टेबल में भी पिछड़ी हुई नजर आई. भारतीय टीम ने कुल 9 टेस्ट मैच खेले, इनमें से वह सिर्फ 4 मैचों में ही जीत हासिल कर सकी और 4 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा. इसके अलावा एक मैच ड्रॉ रहा. जिसके चलते पॉइंट्स टेबल में उसके 52 अंक हैं और पॉइंट्स प्रतिशत (PCT) भी 48.15 ही है. इतना ही नहीं, वह 9 टीमों के बीच छठे स्थान पर है. ऐसे में टीम इंडिया के लिए फाइनल में पहुंचना बिल्कुल भी आसान नहीं है.

WTC फाइनल में कैसे पहुंचेगा भारत?

WTC साइकल में हर टीम को जीत के लिए 12 अंक, 6 अंक ड्रॉ पर और हार पर कोई अंक नहीं मिलता है. वहीं, पिछले WTC साइकल को देखें तो फाइनल के लिए 64-68% PCT पर्याप्त साबित हुआ था. ऐसे में भारत को टॉप-2 में जगह बनाने के लिए इसी जीत प्रतिशत तक पहुंचना होगा. ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचना है तो बचे हुए 9 मैचों में से कम से कम 7 मुकाबले जीतने होंगे. अगर ऐसा होता है तो टीम इंडिया के 136 अंक हो जाएंगे और जीत प्रतिशत भी 62 के पार पहुंच जाएंगा. वहीं, 7 जीत के साथ एक मैच ड्रॉ भी होता है तो टीम फाइनल में अपनी जगह को लगभग पक्की कर लेगी. इसके अलावा 8 जीत पर टीम इंडिया का फाइनल खेलने पक्का हो जाएगा.

अब किन टीमों से होगी टक्कर?

टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 में बचे हुए अपने 9 मैच श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीमों के खिलाफ खेलने हैं. सबसे पहले टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ उसके घर पर दो टेस्ट खेलने जाएगी. फिर न्यूजीलैंड दौरे पर भी दो मैच खेले जाएंगे, जो सबसे मुश्किल होंगे. इसके बाद टीम इंडिया अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी, इस दौरान दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच होंगे.

ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका को उसी के घर पर 2-0 से हराना होगा. वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ करना होगा. ताकी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 में से 4 जीत के साथ टीम इंडिया कम से कम 7 जीत हासिल कर सके. टीम इंडिया अगर ऐसा करने में कामयाब रहती है तो वह एक बार फिर फाइनल खेलती हुई नजर आ सकती है. भारतीय टीम ने अभी तक 2 बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला है, लेकिन वह खिताब नहीं जीत सकी है.