Vijay Hazare Trophy 2025-26: BCCI के घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 24 दिसंबर से होने जा रही है. इस टूर्नामेंट को लेकर इस बार ज्यादा चर्चा इसलिए हैं क्योंकि उसमें सालों बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलने वाले हैं. रोहित शर्मा 7 साल पहले इस टूर्नामेंट में आखिरी बार खेले थे. वहीं विराट कोहली तो 15 साल बाद इस टूर्नामेंट में वापसी करते दिखेंगे. लेकिन, हमारा सवाल ये नहीं कि विराट-रोहित आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में कब खेले थे बल्कि ये है कि उन्होंने इस टूर्नामेंट में कितने रन बनाए हैं? उन दोनों का रिकॉर्ड कैसा है?
रोहित शर्मा ने विजय हजारे ट्रॉफी में कितने रन बनाए?
सबसे पहले रोहित शर्मा का रिकॉर्ड देखते हैं. 2018 के बाद पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने जा रहे रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में अब तक 18 मैच खेले हैं. उन 18 मुकाबलों की 17 पारियों में रोहित शर्मा ने 581 रन 38.7 की औसत से बनाए हैं. वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक निकले हैं.
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में कितने रन बनाए?
इसी तरह विराट कोहली के के प्रदर्शन पर गौर करें तो उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में खेले 13 मुकाबलों में 819 रन 68.25 की औसत से बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 106.08 का रहा है. इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 3 अर्धशतक बनाए हैं. विराट इस टूर्नामेंट में आखिरी बार 2009-10 में खेलते दिखे थे. उस सीजन 5 पारियों में 229 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 45.80 और स्ट्राइक रेट 102.23 का रहा था.

विजय हजारे ट्रॉफी में किसकी कप्तानी में खेलेंगे रोहित-विराट?
विजय हजार ट्रॉफी 2025-26 के लिए विराट कोहली का सेलेक्शन दिल्ली की टीम में हुआ है, जहां वो ऋषभ पंत की कप्तानी में खेलेंगे. वहीं रोहित शर्मा मुंबई की टीम में चुने गए हैं, जहां वो शार्दुल ठाकुर की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे. हालांकि, रोहित-विराट में से कोई भी पूरे सीजन में नहीं खेलेगा. रोहित का सेलेक्शन मुंबई की टीम में जहां सिर्फ 2 मैचो के लिए हुआ है. वहीं विराट को लेकर खबर है कि वो भी 3 मैच से ज्यादा नहीं खेलेंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली की टीम अपने अभियान का आगाज आंध्र प्रदेश के खिलाफ करेगी. वहीं मुंबई सिक्किम के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेगी.