जिम्बाब्वे क्रिकेट में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. वनडे और टेस्ट फॉर्मेट के लिए टीम को एक नया कप्तान मिल गया है. ये बदलाव क्रेग इरविन के कप्तानी छोड़ने के फैसले के बाद लिया गया है. जिसके चलते जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड ने 27 साल के एक स्टार खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रिचर्ड नगारवा को जिम्बाब्वे का नया टेस्ट और वनडे कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऑलराउंडर ब्रायन बेनेट को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर, स्टार ऑलराउंडर सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल मैचों में जिम्बाब्वे की कप्तानी करना जारी रखेंगे. (PHOTO CREDIT- GETTY)
जिम्बाब्वे टीम के लिए रिचर्ड नगारवा का प्रदर्शन काफी दमदार रहा है. उन्होंने साल 2017 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था. वह अभी तक 11 टेस्ट, 55 वनडे और 90 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 25 विकेट, वनडे में 70 विकेट और टी20 में 108 विकेट चटकाए हैं. (PHOTO CREDIT- GETTY)
रिचर्ड नगारवा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका इकॉनमी भी सिर्फ 7.30 का ही है. इसके अलावा वह आईएलटी20, लंका प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग जैसी लीग में फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट भी खेल चुके हैं. (PHOTO CREDIT- GETTY)
जिम्बाब्वे क्रिकेट समिति के अध्यक्ष तावेंग्वा मुकुहलानी ने नए कप्तान के ऐलान पर कहा, ‘नगारवा ने एक खिलाड़ी और लीडर के रूप में सालों में शानदार विकास दिखाया है. ड्रेसिंग रूम में उनका सम्मान है और उन्होंने सभी फॉर्मेट में जिम्बाब्वे के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हमें विश्वास है कि वह टीम को अगले अध्याय में ले जाने के लिए तैयार हैं.’ (PHOTO CREDIT- GETTY)



