टी20 वर्ल्ड कप 2025 में करीब 50 दिन से कम समय बचा है लेकिन उससे पहले ही कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं. जहां वर्ल्ड कप में पहली बार हिस्सा ले रही इटली की टीम ने अपने कप्तान जो बर्न्स को बर्खास्त करते हुए नया कैप्टन नियुक्त किया है. वहीं अब पूर्व चैंपियन श्रीलंका ने भी एक बड़ा फैसला लेते हुए अचानक कप्तान बदल दिया है. करीब ढाई साल पहले श्रीलंका की कप्तानी से हटाए गए स्टार ऑलराउंडर दासुन शानका को फिर से टीम की कमान दे दी गई है.
शानका को क्यों मिली कप्तानी?
7 फरवरी से भारत और श्रीलंका में टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत होगी. मगर इससे ठीक पहले श्रीलंका क्रिकेट ने अपने कप्तान को बदलने का फैसला कर दिया. बोर्ड ने 19 दिसंबर को वर्ल्ड कप के लिए अपने 25 संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की और इसमें अनुभवी ऑलराउंडर दासुन शानका को टीम की कमान सौंपी गई है. शानका को ये जिम्मेदारी चरित असलंका की जगह मिली है, जिन्हें श्रीलंकाई बोर्ड ने अचानक हटा दिया. शानका हाल ही में IPL ऑक्शन में भी शामिल हुए थे, जहां उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला.
SLC के मुख्य चयनकर्ता बनकर लौटे प्रमोदया विक्रमसिंघे ने इस फैसले की वजह चरित असलंका की खराब फॉर्म को बताया और कहा कि शानका के पास 3 वर्ल्ड कप का अनुभव है, जिसके चलते ये फैसला लिया गया है. उन्होंने साथ ही बताया कि असलंका टीम का हिस्सा रहेंगे और उम्मीद जताई कि वो कप्तानी के दबाव से मुक्त होकर जल्द ही फॉर्म में लौटेंगे और दमदार प्रदर्शन करेंगे. असलंका को 2024 में ही टीम का कप्तान बनाया गया था और हाल ही में पाकिस्तान दौरे पर वो टीम की कप्तान थे.
क्या इसलिए हुई चरित असलंका की छुट्टी?
हालांकि असलंका की कप्तानी से छुट्टी लगभग तय ही नजर आ रही थी और इसकी असली वजह पाकिस्तान दौरे पर उनका अचानक टीम छोड़ने का फैसला था. असल में नवंबर में पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान इस्लामाबाद में एक आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसके बाद असलंका के नेतृत्व में श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने वापस देश लौटने की इच्छा जताई थी. मगर तब श्रीलंकाई बोर्ड ने खिलाड़ियों को वहीं रुककर सीरीज पूरी करने की सख्त चेतावनी दी थी. इसके बाद ही 3 देशों की टी20 सीरीज से असलंका को ड्रॉप कर दिया गया था और शानका को कप्तान बनाया गया था.