Cooper Connolly In BBL 2025-26: आईपीएल 2026 के मिनी-ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई युवा ऑलराउंडर कूपर कॉनोली को 3 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. यह फैसला अब टीम के लिए फायदेमंद साबित होता नजर आ रहा है, क्योंकि कॉनोली ने बिग बैश लीग में लगातार शानदार प्रदर्शन कर सभी का ध्यान खींचा है. बिग बैश लीग 2025-26 के एक मुकाबले में पर्थ स्कॉर्चर्स और ब्रिस्बेन हीट का आमना-सामना हुआ, इस मैच में कूपर कॉनोली के बल्ले से एक तूफानी पारी देखने को मिली.
कूपर कॉनोली ने जमकर बनाए रन
इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी, लेकिन पर्थ स्कॉर्चर्स के बल्लेबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 257 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इस बड़ी पारी में कूपर कॉनोली का योगदान सबसे अहम रहा. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे कॉनोली ने सिर्फ 37 गेंदों में 77 रनों की विस्फोटक पारी खेली. उनका स्ट्राइक रेट 208 से ज्यादा का रहा, जिसमें 6 चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. खास बात यह कि उनके कुल रनों में से ज्यादातर बड़े शॉट्स से आए, जिससे पर्थ की पारी को रफ्तार मिली.
Massive hit! Connolly sends the Eagles delivery soaring into the second tier!
#GoldenMoment #BBL15 pic.twitter.com/DVxXRm6zyU
— KFC Big Bash League (@BBL) December 19, 2025
यह मैच कॉनोली के लिए खास इसलिए भी था क्योंकि आईपीएल ऑक्शन के ठीक बाद वह पहली बार बड़े मैच में उतरे थे. उनकी इस आक्रामक बल्लेबाजी ने पंजाब किंग्स के फैसले को पूरी तरह न्याय दिलाया. टीम ने ऑक्शन में सिर्फ चार खिलाड़ी खरीदे और अपना स्क्वॉड पूरा किया था, जिसमें कॉनोली एक अहम नाम था. इससे पहले सीजन के शुरुआती मैच में भी कॉनोली ने 31 गेंदों पर 59 रनों की तेज पारी खेलकर अपनी फॉर्म का संकेत दे दिया था. लगातार ऐसी पारियां खेलकर वह टी20 क्रिकेट में एक उभरते सितारे के रूप में स्थापित हो रहे हैं. उनकी बाएं हाथ की बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी पंजाब किंग्स के काफी काम आ सकती है.
फिन ऐलन ने भी खेली तूफानी पारी
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज फिन ऐलन ने भी तूफानी पारी खेली. फिन ऐलन को आईपीएल 2026 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने खरीदा है. फिन ऐलन ने मुकाबले में बतौर ओपरन खेलते हुए सिर्फ 38 गेंदों पर 79 रन जोड़े, जिसमें 3 चौके और 8 छक्के शामिल रहे. फिन ऐलन ने ये रन 207.89 की स्ट्राइक रेट से बनाए. जिसके चलते उनकी टीम एक बड़े स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही.
#GoldenMoment #BBL15 pic.twitter.com/DVxXRm6zyU