Pakistan player Ubaidullah Rajput: पाकिस्तान के इंटरनेशनल कबड्डी खिलाड़ी उबैदुल्लाह राजपूत मुश्किल में फंस गए हैं. उन पर ये मुश्किल भारत के तरफ से मैच खेलने के चलते आई है. उबैदुल्लाह राजपूत ने ये मुकाबला 16 दिसंबर को बहरीन में एक प्राइवेट टूर्नामेंट में खेला था, जिसके बाद पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन एक्शन में आ गया. पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन ने अब उबैदुल्लाह राजपूत पर अनुशासनात्मक कार्रवाई का मन बनाया है, जिस पर अंतिम फैसला इस महीने के आखिर में लिया जा सकता है.
उबैदुल्लाह राजपूत ने क्या किया?
उबैदुल्लाह राजपूत को बहरीन में खेले प्राइवेट टूर्नामेंट में ना सिर्फ भारतीय टीम की जर्सी पहने बल्कि भारतीय झंडे को लहराते भी पाया गया, जिससे पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन भड़क उठा. उबैदुल्लाह राजपूत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो भारत की जर्सी में उसके झंडे को लहराते भी दिख रहे हैं.
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन कब सुनाएगा फैसला?
पाकिस्तान कबड्डी फेडरेशन का कहना है कि उबैदुल्लाह राजपूत से जुड़े मामले को लेकर वो एक इमरजेंसी मीटिंग बुलाने वाले हैं. ये मीटिंग 27 दिसंबर को होगी, जिसमें मामले पर विचार करने के बाद उनके खिलाफ सजा पर फैसला लिया जाएगा. पाक कबड्डी फेडरेशन के सेक्रेटरी राणा सरवर ने कहा कि बहरीन में जो हुआ है वो बर्दाश्त से बाहर है. वो अपने किसी खिलाड़ी को भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने का हक नहीं देते.
सरवर ने आगे कहा कि वो मानते हैं कि उबैदुल्लाह राजपूत जहां खेले वो एक प्राइवेट टूर्नामेंट था. उसमें प्राइवेट टीम खेल रही थी, जिनका नामकरन आयोजकों ने भारत, पाकिस्तान, कनाडा, ईरान जैसे देशों के नाम पर किया था. लेकिन, सभी टीमों के खिलाड़ी उनकी अपनी ऑरजिन के थे. भारतीय खिलाड़ी भारत की प्राइवेट टीम से खेल रहे थे और उबैदुल्लाह उनके लिए खेले, जो कि बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.
उबैदुल्लाह राजपूत ने सफाई में क्या कहा?
उधर उबैदुल्लाह राजपूत ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है. उनका कहना है कि उनसे वो गलती अंजाने में हुई. उन्हें नहीं मालूम था कि टीम का नाम भारत होगा. उन्होंने कहा कि मेरी वजह से अगर ठेस पहुंची है तो वो उसके लिए माफी मांगते हैं. उनका इरादा ठेस पहुंचाने का नहीं था. उबैदुल्लाह ने कहा कि ये कोई वर्ल्ड कप नहीं था, एक प्राइवेट टूर्नामेंट था. इसलिए उसे बढ़ाचढ़ाकर नहीं देखना चाहिए.