IPL में जिसे नहीं मिलती इज्जत, उसने 11 मैच में दिखाया अपना दम, झारखंड को बनाया SMAT चैंपियन

अबू धाबी में 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 सीजन के लिए ऑक्शन का आयोजन हुआ. इस दौरान कई बड़े और कुछ नए खिलाड़ी ऊंची कीमतों में खरीदे गए. इनमें से कई खिलाड़ी नए सीजन में मैदान पर अपना दम दिखाने उतरेंगे और उन्हें बार-बार मौके भी मिलेंगे. मगर इस दौरान एक ऐसा खिलाड़ी भी होगा, जो पिछले लगातार 4 साल से IPL का हिस्सा है लेकिन उसे इक्का-दुक्का मौके ही मिले हैं और वैसी इज्जत नहीं मिली, जिसका वो हकदार है. मगर अब इस खिलाड़ी ने हैरतअंगेज प्रदर्शन से अपनी टीम को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया. ये खिलाड़ी हैं- अनुकूल रॉय.

आईपीएल ऑक्शन के 2 दिन बाद अबू धाबी से हजारों किलोमीटर दूर पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का फाइनल खेला गया. हरियाणा और झारखंड के बीच खेले गए इस मुकाबले के हीरो ईशान किशन रहे. झारखंड के कप्तान ने विस्फोटक शतक जमाकर टीम की जीत में बड़ी भूमिका निभाई और मैच के स्टार बने. सारी चर्चाएं भी बटोरीं. मगर टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने और खिताब जीतने के बावजूद ईशान को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड नहीं मिला.

फाइनल समेत पूरे टूर्नामेंट में हिट अनुकूल

मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 सीजन के बेस्ट प्लेयर चुने गए झारखंड के ऑलराउंडर अनुकूल रॉय. फाइनल में अनुकूल ने पहले तो सिर्फ 20 गेंदों में नाबाद 40 रन की तूफानी पारी खेलकर टीम को 262 रन के बड़े स्कोर तक पहुंचाया. फिर गेंदबाजी में अपना कमाल दिखाते हुए हरियाणा की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दोनों बल्लेबाजों को आउट किया. इस तरह फाइनल में अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से अनुकूल ने टीम को चैंपियन बनाने में मदद की.

मगर अनुकूल का ये प्रदर्शन सिर्फ फाइनल तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि पूरे टूर्नामेंट में वो ये कमाल बार-बार दोहराते दिखे, जिसके दम पर टीम पहले तो फाइनल में पहुंची और फिर खिताब भी जीती. 27 साल के लेफ्ट आर्म ऑलराउंडर ने इस टूर्नामेंट के 11 मैच में 60 की औसत और 160 के स्ट्राइक रेट से 303 रन बनाए, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल थे. साथ ही अपनी स्पिन बॉलिंग से 11 मैच में 15 की औसत और 7.41 के इकॉनमी के साथ 18 विकेट हासिल किए.

IPL में गिने-चुने मौके, अब बदलेगी किस्मत?

अनुकूल को उनके इस प्रदर्शन के लिए ही प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया. अनुकूल का ये प्रदर्शन इसलिए खास था क्योंकि उन्होंने अगला IPL सीजन शुरू होने से पहले अपनी फ्रेंचाइजी के कोचिंग स्टाफ को एक बार फिर याद दिलाई है कि वो कितने कमाल के साबित हो सकते हैं. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के साथ 2018 का अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे अनुकूल ने 2019 में IPL डेब्यू किया था. तब वो मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

फिर 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें खरीदा और उसके बाद से ही वो इस फ्रेंचाइजी के साथ हैं. मगर अपने इस पूरे करियर में अनुकूल को सिर्फ 12 मैच में मौका मिला है, जिसमें उन्होंने 26 रन बनाए हैं, जबकि 6 विकेट लिए हैं. जाहिर तौर पर ये नंबर असरदार नहीं हैं लेकिन उन्हें मौके मिले ही ऐसे हैं कि खुलकर अपनी प्रतिभा दिखाना मुश्किल था. रॉय अभी भी KKR में ही हैं. ऐसे में अब यही उम्मीद की जा सकती है कि मौजूदा प्रदर्शन के बाद उन्हें IPL 2026 में पर्याप्त मौके मिलेंगे.