Jharkhand Win SMAT 2025: झारखंड ने पहली बार जीती मुश्ताक अली ट्रॉफी, ईशान की कप्तानी में रचा इतिहास

ईशान किशन की कप्तानी वाली झारखंड क्रिकेट टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (SMAT) की नई चैंपियन बन गई है. भारतीय घरेलू क्रिकेट में टी20 फॉर्मेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट SMAT के फाइनल में झारखंड ने एकतरफा अंदाज में 69 रन से हरियाणा को रौंद दिया. इसके साथ ही झारखंड ने पहली बार मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब अपने नाम कर लिया. इस जीत के स्टार खुद कप्तान ईशान रहे, जिन्होंने फाइनल में तूफानी शतक जमाते हुए 101 रन बनाए, जिसके दम पर झारखंड ने 262 रन का रिकॉर्ड स्कोर खड़ा किया. मगर हरियाणा जवाब में 193 रन ही बना सकी. ईशान के अलावा अनुकूल रॉय ने भी बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन कर जीत में बड़ी भूमिका निभाई.

(खबर अपडेट हो रही है)