IPL Auction 2026 में जिसे किसी टीम ने नहीं खरीदा, उसने ठोका जबरदस्त शतक, 17 बार गेंदों को किया बाउंड्री पार

Devon Conway, NZ vs WI: 16 दिसंबर को आईपीएल 2026 के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ. जहां डेवॉन कॉनवे ने अपनी बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखी थी. लेकिन, इस रकम पर भी उन्हें किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी ने नहीं खरीदा. अब दो दिन बाद यानी 18 दिसंबर को अगले ही मैच में, अपनी अगली ही पारी में, उन्होंनेअपने बल्ले से करारा जवाब दिया है. डेवॉन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही तीसरे टेस्ट की पहली पारी में शतक जड़ा है. बेशक, आईपीएल व्हाइट बॉल का खेल है और डेवॉन कॉनवे ने शतक रेड बॉल क्रिकेट में जमाया है. मगर इससे कॉनवे के फॉर्म में होने का पता तो चलता ही है.

डेवन कॉनवे ने कितनी गेंदों पर जमाया शतक?

डेवन कॉनवे ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की पहली पारी में अपना जबरदस्त शतक 149 गेंदों पर पूरा किया. उन्होंने इस दौरान 17 बार गेंदों को बाउंड्री के पार मारा. कॉनवे के शतक तक पहुंचने में सभी बाउंड्रीज चौके के रूप में आई. बाएं हाथ के बल्लेबाज डेवन कॉनवे का ये छठा टेस्ट शतक है. वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ ये उनका पहला ही टेस्ट शतक है.