टीम इंडिया के मिस्ट्री स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने आईसीसी टी20 रैंकिंग में अपनी नंबर 1 की रैंकिंग बरकरार रखी है. वरुण चक्रवर्ती 818 रेटिंग प्वाइंट के साथ पहले नंबर पर हैं. वैसे इस खिलाड़ी ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. (फोटो-पीटीआई)
वरुण चक्रवर्ती टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस खिलाड़ी के 818 रेटिंग प्वाइंट हैं और उन्होंने जसप्रीत बुमराह को पछाड़ दिया है. (फोटो-पीटीआई)
जसप्रीत बुमराह ने साल 2017 में 783 प्वाइंट हासिल किए थे और वरुण ने 800 प्वाइंट का बैरियर ही ब्रेक कर दिया है. बता दें वरुण चक्रवर्ती लगातार टी20 फॉर्मेट में कमाल प्रदर्शन कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भी उनका सिक्का चल रहा है. (फोटो-पीटीआई)
वरुण चक्रवर्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीनों ही मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन किया है. वो 6 विकेट हासिल कर चुके हैं. कटक, न्यू चंडीगढ़ और धर्मशाला में चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी महज 5.3 रन प्रति ओवर है. (फोटो-पीटीआई)
बैटिंग रैंकिंग की बात करें तो अभिषेक शर्मा नंबर 1 टी20 बल्लेबाज बने हुए हैं. कप्तान सूर्यकुमार यादव 10वें नंबर पर लुढ़क गए हैं. तिलक वर्मा ने दो खिलाड़ियों को पछाड़कर चौथी पोजिशन हासिल कर ली है.(फोटो-पीटीआई)



