AUS vs ENG: आईपीएल ऑक्शन 2026 में जिस पर करोड़ों की बारिश हुई. इतना पैसा मिला कि वो IPL इतिहास का ही सबसे महंगा विदेशी प्लेयर बन गया. उसके लिए अब एक रन भी बनाना मुश्किल हो गया. हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन की, जिन्हें अबू धाबी में 16 दिसंबर को हुए ऑक्शन में 25.20 करोड़ रुपये की मुंहमांगी रकम तो मिली. मगर उसके बाद उनका खेल बुरी तरह फेल हो गया. ऑक्शन के अगले दिन यानी 17 दिसंबर से शुरू हुए एडिलेड टेस्ट में जब वो खेलने उतरे तो उनसे एक रन भी नहीं बने और बिना खाता खोले ही आउट हो गए.
खबर अपडेट हो रही है..