Prashant Veer In IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग में ऑलराउंडर प्रशांत वीर ने आईपीएल इतिहास का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस अनजान खिलाड़ी को चेन्नई सुपरकिंग्स ने 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा है. प्रशांत वीर यूपी के लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं और वो इसके अलावा बेहतरीन बल्लेबाज भी हैं. प्रशांत वीर यूपी के अमेठी के रहने वाले हैं. इस खिलाड़ी ने 2 फर्स्ट क्लास मैच और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस खिलाड़ी के नाम 12 विकेट तो हैं ही साथ ही टी20 क्रिकेट में वो 112 रन भी बना चुके हैं. इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 170 के करीब है. (खबर अपडेट हो रही है)