IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन हों या कोई भी विदेशी खिलाड़ी, 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे, ये है वजह

BCCI New IPL Auction Rule: आईपीएल 2026 के ऑक्शन में 350 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है. उसमें 110 खिलाड़ी विदेशी हैं, जिसमें कैमरन ग्रीन, लायम लिविंग्सटन, डेवन कॉनवे जैसे बड़े नाम शामिल हैं. मगर किसी भी विदेशी खिलाड़ी को अबू धाबी में होने वाले ऑक्शन में 18 करोड़ रुपये से ज्यादा नहीं मिलेंगे. इसके पीछे की वजह है BCCI का नियम, जिसके मुताबिक विदेशी खिलाड़ियों को ज्यादा से ज्यादा 18 करोड़ ही मिलेंगे, फिर चाहे उन पर बोली उससे ज्यादा की ही क्यों ना लगी हो. मतलब ये कि उसकी सैलरी को सीमित कर दिया गया है.

विदेशी खिलाड़ियों के लिए आईपीएल का नियम

आईपीएल गवर्निंग काउंसिल का ये नियम तब आया है जब टीमें खिलाड़ियों पर पैसे लुटाने को तैयार हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स 64.3 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी रकम के साथ ऑक्शन में उतर रही है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के पास 43.6 करोड़ रुपये हैं. साफ है कि टीमों के पास खिलाड़ियों को देने को तो पैसे हैं. लेकिन, नया नियम उनके हाथ को बांधकर रखे हैं, जो ये तय करता है कि इंटरनेशनल प्लेयर को बढ़ा-चढ़ाकर सैलरी नहीं देनी.

IPL 2025 से पहले ही लागू कर दिया गया था नियम

BCCI ने इस नियम को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले ही लागू कर दिया था. और, अब वो नियम आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में भी लागू रहेगा. BCCI ये नियम वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने और मिनी ऑक्शन में डिमांड और सप्लाई के अंतर से उत्पन्न होने वाली इंफ्लेशन को रोकने के लिए लेकर आई है.

20 करोड़ की बोली लगी, फिर भी 18 करोड़ ही मिलेंगे

आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में ऑलराउंडर्स और गेंदबाजों की कैटेगरी में ऐसे कई बड़े विदेशी खिलाड़ी जिन पर फ्रेंचाइजियों की निगाहें जमी हैं. हालांकि, इंटरनेशनल शेड्यूल को लेकर उनकी उपलब्धता सीमित है. अब ऐसे में अगर उन्हें बड़ी रकम मिलती है तो फिर वो फ्रेंचाइजी और लीग दोनों के हित में नहीं होगा.

नए नियम के आने के बाद अगर किसी विदेशी खिलाड़ी पर 20 करोड़ की बोली लगाई जाती है तो उसे 18 करोड़ रुपये ही मिलेंगे, बाकी के 2 करोड़ रुपये BCCI के खिलाड़ियों के वेलफेयर फंड में जाएंगे. हालांकि, फ्रेंचाइजी को उतनी रकम ही अदा करनी होगी, जितने की उन्होंने बोली लगाई है. आईपीएल का ये नियम सिर्फ विदेशी खिलाड़ियों पर लागू होता है.