IND vs SA: शुभमन गिल-अर्शदीप या फिर कोई और… तीसरे टी20 में कौन होगा Playing 11 से बाहर?

कटक और चंडीगढ़ के बाद भारत-साउथ अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का सफर अब धर्मशाला पहुंच गया है. दुनिया के सबसे खूबसूरत स्टेडियम में से एक HPCA स्टेडियम में 10 साल के लंबे अंतराल के बाद दोनों टीम की टक्कर होगी. पांच मैच की सीरीज के 1-1 से बराबर होने के बाद अब ये तीसरा टी20 मैच बेहद अहम होने जा रहा है. मुकाबला तो ये दोनों टीम के लिए अहम है लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा नजरें रहेंगी. इसमें प्रमुख नाम है शुभमन गिल, जो लगातार नाकाम हो रहे हैं. तो क्या टीम इंडिया उन्हें इस बार ड्रॉप करेगी?

धर्मशाला के HPCA इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार 14 दिसंबर की शाम सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. पिछले मैच में टीम इंडिया के बेहद खराब प्रदर्शन के बाद इस मैच में उससे वापसी की उम्मीद होगी. कप्तान सूर्यकुमार यादव की टीम ने सीरीज के पहले मैच में तो 101 रन से बड़ी जीत दर्ज की थी लेकिन दूसरे मैच में उसे 51 रन से शिकस्त मिली थी. ऐसे में अब उसे सीरीज में बढ़त लेने के लिए तीसरे मैच में दमदार प्रदर्शन करना होगा लेकिन उसकी चिंताएं बड़ी हैं.

गिल को ड्रॉप करेगी टीम इंडिया?

सबसे बड़ी चिंता बैटिंग ऑर्डर को लेकर है. सीरीज के दोनों मैच में टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कोई भी असर नहीं छोड़ सके. अभिषेक शर्मा तो सिर्फ इस सीरीज में थोड़े बेअसर दिखे हैं लेकिन सबसे ज्यादा चिंता कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप-कप्तान शुभमन गिल की फॉर्म को लेकर है. दोनों ही बल्लेबाज इस साल एक भी अर्धशतक नहीं जमा सके हैं. वहीं इस सीरीज में सूर्या सिर्फ 17 और गिल 4 रन ही बना सके हैं.

अब कप्तान को तो बाहर नहीं किया जा सकता लेकिन क्या इस मैच में गिल को ड्रॉप किया जा सकता है? क्या उनकी जगह संजू सैमसन की वापसी हो सकती है? कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्या के सपोर्ट को देखते हुए तो यही लगता है कि शुभमन गिल को कम से कम एक मौका और मिलेगा. ऐसे में गिल के लिए ये मैच अहम हो सकता है.

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका

गेंदबाजी की बात करें तो अर्शदीप सिंह पिछले मैच में बेहद औसत नजर आए. उनकी और जसप्रीत बुमराह की साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने जमकर पिटाई की लेकिन दोनों सबसे ज्यादा फर्क नियंत्रण का था और यहां अर्शदीप मात खाते नजर आए. बाएं हाथ के इस पेसर ने एक ही ओवर में लगातार 5 वाइड समेत 7 बार वाइड डाली थीं. उन्होंने मैच में कुल 9 वाइड गेंद कीं और 4 ओवर के स्पैल में 54 रन खाए. ऐसे में उनको इस मैच से ड्रॉप किया जा सकता है. ऐसे में अर्शदीप की जगह इस बार हर्षित राणा को एक मौका मिल सकता है.

धर्मशाला में 10 साल पुराने बदले की बारी

जहां तक HPCA स्टेडियम का सवाल है तो यहां भारतीय टीम ने कुल 3 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से दो में उसे जीत मिली है और एक में शिकस्त. इकलौती शिकस्त टीम इंडिया को यहां साउथ अफ्रीका के हाथों ही मिली. ठीक 10 साल पहले अक्टूबर 2015 में इस मैदान पर पहली बार टी20 मैच खेला गया था, जिसमें साउथ अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया था. ऐसे में टीम इंडिया 10 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी.

संभावित प्लेइंग-11

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह