दक्षिण अफ्रीका ने मुल्लांपुर में दूसरे टी20 मुकाबले में भारत को 51 रनों से करारी शिकस्त दी है, जिससे पांच मैचों की यह सीरीज अब 1-1 की बराबरी पर आ गई है. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करने के बाद भी भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका को 214 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचने से नहीं रोक पाई. जवाब में, टीम इंडिया 162 रनों पर ही ऑल आउट हो गई. भारतीय टीम के लिए कप्तान सूर्यकुमार यादव (5 रन) और उपकप्तान शुभमन गिल (0 रन) का प्रदर्शन चिंता का विषय बना हुआ है. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा भी 17 रन बनाकर आउट हो गए. देखें वीडियो