Arshdeep Singh- Jasprit Bumrah: साउथ अफ्रीका के खिलाफ कटक में खेले पहले T20I में पूरी टीम इंडिया छाई रही. उसी का नतीजा रहा कि साउथ अफ्रीका को छोटे स्कोर पर ढेर होने को मजबूर होना पड़ा. साउथ अफ्रीका को 74 रन पर ढेर करने में अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह की भूमिका बड़ी रही है. इन दोनों गेंदबाजों ने कटक T20I में 2-2 विकेट चटकए. ऐसा करते हुए दोनों ने माइलस्टोन को भी चूमा लेकिन उसके बाद जब मैच खत्म हुआ तो मजाकिया लहजे में बुमराह को लेकर दिए अर्शदीप सिंह के बयान ने सबका ध्यान खींच लिया.
पहले किया स्वागत, फिर ली चुटकी
कटक में मैच खत्म होने के बाद जब ब्रॉडकास्टर चैनल ने अर्शदीप सिंह से सवाल जवाब किए तो उस दौरान पहले तो उन्होंने बुमराह का स्वागत किया. मगर फिर अगले ही पल चुटकी भी ले ली.
बुमराह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में अपना पहला शिकार करते हुए T20 इंटरनेशनल में अपने 100 विकेट पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वो अर्शदीप सिंह के बाद दूसरे भारतीय गेंदबाज बने. ऐसे में जब अर्शदीप सिंह से बुमराह के 100वें विकेट की उपलब्धि पर ब्रॉडकास्टर ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनका हमारे क्लब में स्वागत है.
Arshdeep Singh about Jasprit Bumrah completing 100 wickets in T20I:
“I congratulated him & told him that ‘Welcome to the club’”. (Big smile)
pic.twitter.com/83dmcVJmis
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 9, 2025
इसके बाद अर्शदीप सिंह से पूछा गया कि क्या अब बुमराह भी विराट कोहली के जैसे उनके रील्स का हिस्सा बन सकते हैं. इस पर अर्शदीप सिंह ने चुटकी लेते हुए मजाकिया अंदाज में कहा कि उसके लिए अभी उन्हें और विकेट लेने होंगे. मतलब अभी वो उतने अच्छे नहीं हुए. इससे पहले वाइजैग में खेले आखिरी वनडे के बाद अर्शदीप का विराट के साथ बनाया रील्स काफी वायरल हुआ था.
BTS of Virat Kohli and Arshdeep Singhs reel. One take artist
pic.twitter.com/Nl4eRYYTu9
— RCBIANS OFFICIAL (@RcbianOfficial) December 6, 2025
अर्शदीप ने की भुवी की बराबरी
बुमराह ने अगर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 में अपने 100 विकेट इस फॉर्मेट में पूरे किए तो एक माइलस्टोन को अर्शदीप सिंह ने भी हासिल किया. उन्होंने पावरप्ले में सबसे ज्यादा 47 विकेट लेने के भुवनेश्वर कुमार के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली.
जहां तक कटक में खेले पहले T20 की बात है तो भारत ने पहले खेलते हुए उसमें 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में 176 रन के लक्ष्य के आगे साउथ अफ्रीका सस्ते में निपट गई और 74 रन से मुकाबला हार गई.
pic.twitter.com/83dmcVJmis
pic.twitter.com/Nl4eRYYTu9