Nicholas Pooran- Max Holden: इंटरनेशनल लीग T20 में 9 दिसंबर को डेजर्ट वाइपर्स और मुंबई इंडियंस अमीरात के बीच खेले मुकाबले का रोमांचक अंत हुआ. इस मुकाबले का रोमांच तब और बढ़ गया था, जब जीत के लिए आखिरी 4 गेंदों पर 14 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस अमीरात के बल्लेबाज राशिद खान ने 3 गेंदों पर 12 रन जड़ दिए थे. लेकिन, चौथी गेंद पर वो आउट हो गए और मुंबई इंडियंस को डेजर्ट वाइपर्स के खिलाफ 1 रन से हार का सामना करना पड़ा. मगर बड़ी बात ये रही कि इस रोमांचक अंत से भी ज्यादा चर्चा मैच के बाद निकोलस पूरन के आजमाई उस तरकीब की हुई, जो उन्होंने मैक्स होल्डन को डगआउट भेजने के लिए आजमाई.
पूरन की चाल का मैक्स होल्डन पर क्या हुआ असर?
मुकाबले में डेजर्ट वाइपर्स पहले बल्लेबाजी करने उतरी. फखर जमां और एंड्रीज गूज की जोड़ी ने पारी की शुरुआत की. इनके बीच अभी 39 रन की पार्टनरशिप ही हुई थी कि एंड्रीज रिटायर्ड हर्ट हो गए. उनके डगआउट लौटने के बाद मैक्स होल्डन बल्लेबाजी करने उतरे. मैक्स ने अपनी इनिंग को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया. इस बीच दूसरे छोर से डेजर्ट वाइपर्स को फखर जमां के तौर पर झटका भी लगा. फखर के बाद आउट होकर डगआउट लौटने वाले बल्लेबाज मैक्स होल्डन रहे. होल्डन को किसी गेंदबाज ने नहीं आउट किया बल्कि वो रिटायर्ड आउट हुए.
मैक्स होल्डन पर दरअसल निकोलस पूरन की चाल हावी हो गई. वो उनके पैंतरे में फंस गए. पूरन ने अपना पैंतरा होल्डन पर तब अप्लाई किया, जब वो 36 गेंदों पर 42 रन बनाकर खेल रहे थे और डेजर्ट वाइपर्स की इनिंग का 16वां ओवर चल रहा था, जो कि राशिद खान डाल रहे थे. राशिद के इस ओवर की आखिरी गेंद को होल्डन ने आगे बढ़कर खेलना चाहा. लेकिन, वो मिस कर गए. गेंद को विकेटकीपर निकोलस पूरन ने पकड़ भी लिया. मगर उन्होंने चांस होने के बावजूद होल्डन को स्टंप नहीं किया.
Tactics? Oneupmanship?
Nicholas Pooran chose not to stump Max Holden, but the Vipers had a trick up their sleeve as well, retiring the batter the very next ball.
What do you make of this?
#DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/CPK4D0H4lW
— International League T20 (@ILT20Official) December 9, 2025
… और इस तरह रिटायर्ड आउट हुए होल्डन
निकोलस पूरन की इस सोच पर फैंस क्या, कमेंटेटर भी हैरान थे. लेकिन, अगले ही पल उनकी ये रणनीति काम करती दिखी. राशिद के ओवर के खत्म होते ही मैक्स होल्डन की अपनी ही टीम डेजर्ट वाइपर्स ने उन्हें रिटायर्ड आउट कराने का फैसला ले लिया.
क्या कहता है क्रिकेट का नियम?
अब सवाल है कि इस पूरी घटना को लेकर नियम क्या कहता है? क्रिकेट के नियमों के मुताबिक वाइपर्स ने होल्डन को रिटायर्ड आउट कराने का जो फैसला लिया, वो बिल्कुल सही था. T20 फॉर्मेट में अब ये तरीका कॉमन भी हो तला है. अगर किसी टीम को लगता है कि क्रीज पर खड़ा उसका बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहा है तो उसे वापस बुला सकता है. मैक्स होल्डन के केस में भी यही हुआ.
अब निकोलस पूरन ने अपनी चाल से जो दवाब बनाया, उससे मुंबई इंडियंस को ILT20 के इस मुकाबले में मैक्स होल्डन का विकेट तो मिल गया लेकिन मैच जीतने में उन्हें कामयाबी नहीं मिली. मुकाबला आखिर में डेजर्ट वाइपर्स ने ही जीता, जो कि 4 मैचों में उनकी चौथी जीत रही.
#DPWorldILT20 #AllInForCricket #WhereTheWorldPlays pic.twitter.com/CPK4D0H4lW