सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के ग्रुप डी के एक मैच में तमिलनाडु और सौराष्ट्र की टीमों का आमना-सामना हुआ. इस मैच में तमिलनाडु की टीम ने 3 विकेट से बाजी मारी. तमिलनाडु की जीत का हीरो 24 साल का एक खिलाड़ी रहा, जिसने शतक जड़ते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. इस खिलाड़ी ने चौके-छक्कों की बारिश करते हुए सिर्फ 55 गेंदों पर शतक ठोका. इसी के साथ तमिलनाडु ने टूर्नामेंट में अपनी तीसरी जीत हासिल की.
साई सुदर्शन का तूफानी शतक
तमिलनाडु के लिए इस मैच में स्टार भारतीय खिलाड़ी साई सुदर्शन ने शतकीय पारी खेली. 184 रनों के टारगेट के जवाब में साई सुदर्शन ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई और अंत तक नाबाद रहे. इस दौरान साई सुदर्शन ने 55 गेंदों का सामना किया और नाबाद 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. साई सुदर्शन ने अपने दम पर जीत तक पहुंचाया, क्योंकि उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका. लेकिन साई ने एक छोर को संभाले रहा और 18.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर तमिलनाडु ने टारगेट हासिल कर लिया.
साई सुदर्शन टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अभी तक 6 टेस्ट, 3 वनडे और 1 टी20 मैच खेला है. लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि इस इकलौते टी20 मैच में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया था और फिर उनकी वापसी भी नहीं हो सकी. उन्होंने ये इकलौता मैच 7 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ खेला था.
ऐसा रहा ये मुकाबला
सौराष्ट्र ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए. इस दौरान विश्वराज जडेजा ने 39 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली. जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, सम्मार गज्जर ने 42 गेंदों पर 66 रन ठोके. लेकिन साई सुदर्शन की पारी इनपर भारी पड़ी. साई के अलावा सनी संधू ने भी विस्फोटक पारी खेली और 9 गेंदों पर 30 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के लगाए.