26 छक्के… अभिषेक शर्मा ने 34 गेंदों पर खेली धमाकेदार पारी, इन 5 गेंदबाजों को जमकर कूटा

Abhishek Sharma in Syed Mushtaq Ali Trophy: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अभिषेक शर्मा का बल्ला धमाका करने से बाज नहीं आ रहा. उनके बल्ले से छक्के बरस रहे हैं. रन फूट रहे हैं. और, स्ट्राइक रेट का हाल तो ऐसा है कि पूछिए ही मत. गेंदबाज उनके बल्ले की मार से कांपते नजर आ रहे हैं. अभिषेक शर्मा की ताजा-ताजा मार सर्विसेज के गेंदबाजों पर पड़ी है. उन्होंने उनके खिलाफ इतने छक्के मारे कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब वो सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

सर्विसेज के खिलाफ 34 गेंदों पर मचाया धमाल

बाएं हाथ के ओपनर और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में पंजाब की कप्तानी कर रहे अभिषेक शर्मा ने सर्विसेज के खिलाफ 182 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 34 गेंदों में 62 रन मारे. उनकी इस विस्फोटक पारी में 8 चौके के मुकाबले भले ही सिर्फ 3 छक्के शामिल रहे. लेकिन वो 3 छक्के उन्हें टूर्नामेंट का सिक्सर किंग बनाने के लिए काफी रहे.

इन 5 गेंदबाजों की धुनाई की

अभिषेक शर्मा ने सर्विसेज के 5 गेंदबाजों का सामना किया और सभी को जमकर पीटा. उन्होंने विशाल गौर की 7 गेंदों में 12 रन मारे. एसएम राठी की 4 गेंदों में 200 की स्ट्राइक रेट से 8 रन मारे. अभिषेक ने अपने ही नाम वाले गेंदबाज यानी अभिषेक के खिलाफ 200 की स्ट्राइक रेट से 8 गेंदों में 16 रन बनाए. पुलकित नारंग के खिलाफ उन्होंने 12 गेंदों में 22 रन बनाए. वहीं जिस गेंदबाज ने उन्हें आउट किया यानी रवि चौहान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 3 गेंदों पर 5 रन बनाए.

SMAT 2025 में सबसे ज्यादा 26 छक्के लगाने वाले अभिषेक

अभिषेक शर्मा के नाम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब सबसे ज्यादा छक्के हैं. उन्होंने अब तक खेले 6 मैचों में 25 छक्के उड़ाने वाले आयुष म्हात्रे को पीछे करते हुए 26 छक्के जड़े हैं. SMAT 2025 में 26 छक्के उड़ाने के साथ अभिषेक ने सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी दूसरे नंबर पर अपना नाम लिखा लिया है.

रनों की रेस में दूसरे नंबर पर पहुंचे अभिषेक

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में अब तक सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने 300 प्लस रन बनाए हैं, जिसमें एक अभिषेक शर्मा हैं. अभिषेक शर्मा ने अब तक खेले 6 मैचों में 26 छक्के के साथ 304 रन बनाए हैं. वहीं उनसे ज्यादा 325 रन आयुष म्हात्रे के हैं, जिन्हें उन्होंने छक्के जमाने की रेस में पीछे छोड़ा है.