India vs South Africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला विशाखापत्तनम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट कोच रायन टेन डेस्काटे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और उनकी बातों से ऐसा लगा कि कहीं ना कहीं टीम इंडिया घबराई हुई है. दरअसल डेस्काटे ने कहा कि रांची और रायपुर की वजह विशाखापत्तनम में भी ओस बड़ा रोल प्ले करने वाली है. टीम इंडिया को इस बात की चिंता है कि अगर इस मुकाबले में भी सिक्के की बाजी साउथ अफ्रीका ने जीत ली तो मैच का नतीजा भारत के खिलाफ जा सकता है.
टेन डेस्काटे तो घबराए हुए हैं
टेन डेस्काटे ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले दो मैचों में ओस ने काफी बड़ा रोल अदा किया है और शनिवार को होने वाले मैच में भी यही हो सकता है. उन्होंने कहा, ‘यहां ओस एक बड़ा कारक है. हालांकि ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम इसका हल निकालें. विशाखापत्तनम का मैदान भी हाई स्कोरिंग है और यहां की बाउंड्री भी छोटी है. लेकिन यहां सबसे बड़ा चैलेंज ये रहेगा कि पहले बल्लेबाजी आएगी या गेंदबाजी.‘ साफ है टीम इंडिया कहीं ना कहीं इस बार किस्मत भरोसे है. वो हर हाल में टॉस जीतना चाहती जो कि पिछले 20 वनडे से तो नहीं हो पाया है.
भारतीय गेंदबाजों का बुरा हाल
वनडे सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों खासतौर पर विराट कोहली और केएल राहुल ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है लेकिन गेंदबाजी के मोर्चे पर टीम फ्लॉप साबित हुई है. खासतौर पर प्रसिद्ध कृष्णा, रवींद्र जडेजा ने काफी ज्यादा निराश किया है. ये गेंदबाज अपने टैलेंट के मुताबिक असर नहीं छोड़ पाए हैं. हालांकि भारतीय टीम विशाखापत्तनम में उनसे अच्छा प्रदर्शन चाहेगी.
बल्लेबाजों को और बड़ा स्कोर बनाना होगा
भारतीय टीम ने इस सीरीज में दो बार बड़ा स्कोर बनाया है. पहले वनडे में टीम इंडिया ने 349 और दूसरे मैच में 358 रन बनाए. जाहिर तौर पर बल्लेबाजी अच्छी हो रही है लेकिन अगर इस बार बल्लेबाजी पहले आती है तो उम्मीद है कि ये टीम और ज्यादा रन बनाएगी. पिछले मैच में टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 80 से भी कम रन बनाए थे, जिसकी वजह से उन्हें मैच गंवाना पड़ा.