इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने आखिरकार ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले टेस्ट शतक का इंतजार खत्म कर दिया. ब्रिसबेन में 4 नवंबर से शुरू हुए एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही जो रूट ने शानदार शतक लगा दिया. नंबर-4 पर बैटिंग के लिए आए रूट ने दिन के आखिरी सेशन में शतक पूरा किया और पहली बार ऑस्ट्रेलिया में किसी भी फॉर्मेट में शतक लगाया. जहां इस शतक ने जो रूट और इंग्लैंड को सुकून दिया होगा, वहीं इस शतक से सबसे ज्यादा खुश हुए ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज ओपनर मैथ्यू हेडन, क्योंकि उनकी इज्जत जो बच गई.
टेस्ट क्रिकेट में पहले ही 39 शतक और 13 हजार से ज्यादा रन बना चुके जो रूट ने ब्रिसबेन टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया में कभी शतक नहीं लगाया था. 2013 से ऑस्ट्रेलिया का दौरा कर रहे रूट ने यहां पिछले 15 टेस्ट मैच में सिर्फ 9 बार अर्धशतक जमाया था लेकिन कभी उसे शतक में नहीं बदल सके थे. ऐसे में अक्सर ये सवाल उठता था कि क्या वो कभी ऑस्ट्रेलिया में सेंचुरी जमा भी पाएंगे? मगर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ओपनर हेडन को रूट पर भरोसा था कि इस बार वो शतक लगा लेंगे और इसलिए उन्होंने इसके लिए अपनी ही इज्जत दांव पर लगा दी थी.
असल में सीरीज शुरू होने से पहले मैथ्यू हेडन ने भविष्यवाणी की थी कि इस बार जो रूट ऑस्ट्रेलिया में शतक जरूर लगाएंगे. उन्होंने साथ ही ऐलान कर दिया था कि अगर ऐसा नहीं होता है तो वो मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के पास कपड़े उतारकर दौड़ेंगे. ऐसे में हर कोई सीरीज के साथ ही इस बात के लिए खास तौर पर उत्सुक था. मगर जो रूट ने दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ही शतक जमाकर मैथ्यू हेडन को इस शर्मिंदगी से बचा लिया और इसकी सबसे ज्यादा खुशी हेडन को ही हुई.
रूट के शतक पूरा करते ही ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने एक वीडियो पोस्ट किया और इंग्लिश बल्लेबाज को बधाई दी. हेडन ने कहा, “हैलो जो, ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने के लिए बधाई. तुम्हें थोड़ा वक्त लगा और सच में मुझसे ज्यादा किसी की इज्जत दांव पर नहीं थी. मुझे पूरा भरोसा था कि तुम शतक लगाओगे. इसलिए बधाई हो दोस्त, 10 अर्धशतक और आखिरकार एक शतक भी. इंजॉय करो.”
जहां हेडन ने राहत की सांस ली तो ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैंस ने भी रूट के शतक पर खुशी जाहिर की. खास तौर पर हेडन की बेटी ग्रेस हेडन तो पहले दिन से ही जो रूट से शतक लगाने की अपील कर रही थी. हेडन के उस ऐलान के बाद से ही ग्रेस और बाकी ऑस्ट्रेलियाई फैंस और मीडिया अक्सर इस ऐलान का जिक्र छेड़कर ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की टांग खींचते थे और यही कह रहे थे कि रूट पूरे ऑस्ट्रेलिया को इस अनहोनी से बचाएं. इसलिए जैसे ही रूट ने शतक लगाया, सोशल मीडिया पर ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने मजे-मजे में अपनी खुशी भी जाहिर कर ली.