साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज में जोरदार वापसी करते हुए दूसरे मैच में टीम इंडिया को 4 विकेट से हरा दिया. रांची के बाद रायपुर में भी बेहद हाई स्कोरिंग मुकाबला हुआ और इस बार टीम इंडिया 358 रन बनाकर भी जीत दर्ज करने में नाकाम रही. ऋतुराज गायकवाड़ और विराट कोहली के शतकों की मदद से भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया था लेकिन साउथ अफ्रीका ने एडन मार्करम के जोरदार शतक के दम पर करारा जवाब दिया. फिर मैथ्यू ब्रीत्जकी और डेवाल्ड ब्रेविस की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत में रिकॉर्ड चेज के दम पर जीत दर्ज की.
रांची के बाद रायपुर में भी टीम इंडिया को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करनी पड़ी और एक बार फिर उसने बड़ा स्कोर बनाया. लगातार दूसरे मैच में विराट कोहली ने यादगार पारी खेली.
(खबर अपडेट हो रही है)