रायपुर में दो साल पहले जब पहला वनडे भारत ने खेला था तो रोहित शर्मा उसमें टॉप स्कोरर थे. लेकिन, साउथ अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा वनडे में रोहित उस कहानी को दोहरा पाने में नाकाम रहे. रांची में खेले पहले वनडे में अर्धशतक जमाने वाले रोहित शर्मा की पारी रायपुर वनडे में सिर्फ 14 रन पर सिमट गई. उन्हें नांद्रे बर्गर ने अपना शिकार बनाया. हालांकि, जिस तरह से वो आउट हुए, उस पर एक पल के लिए तो उन्हें यकीन तक नहीं हुआ. यहां तक कि फील्ड अंपायर को भी रोहित नॉटआउट ही लगे. साउथ अफ्रीका ने मैदानी अंपायर के फैसले के खिलाफ अपील की, जिसके बाद थर्ड अंपायर के फैसले ने खेल ही पलट दिया.
पहली 3 गेंदों पर मारे चौके, फिर 5वीं गेंद पर हुए आउट
रोहित शर्मा का विकेट भारतीय पारी के 5वें ओवर में गिरा. साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ये ओवर डाल रहे थे. बर्गर के इस ओवर की पहली 3 गेंदों पर रोहित शर्मा ने लगातार चौके जड़े. इसके बाद चौथी गेंद डॉट हुई. जबकि बर्गर की 5वीं गेंद रोहित को बीट करती हुई सीधे विकेट के पीछे खड़े क्विंटन डिकॉक के दस्तानों में जा समाई. डिकॉक ने गेंद लपकने के बाद आउट की अपील की. डिकॉक को अपील करता देख बर्गर ने भी अपील की मगर उसमें कॉन्फिडेंस नहीं दिखा. फील्ड अंपायर पर साउथ अफ्रीका की उस अपील का कोई असर नहीं हुआ. नतीजा उन्होंने रोहित को नॉटआउट करार दिया.
थर्ड अंपायर के फैसले ने कर दिया खेल
साउथ अफ्रीका के कप्तान टेंबा बावुमा ने डिकॉक से बात की. बातचीत से लगा जैसे वो बावुमा को बता रहे हों कि रोहित आउट हैं. ऐसे में बावुमा ने DRS लिया. फील्ड अंपायर के फैसले के खिलाफ मामला तीसरे अंपायर के पास पहुंचा, जिन्होंने वीडियो फुटेज देखने के बाद पाया कि गेंद, रोहित के बल्ले का हल्का किनारा लेती हुई डिकॉक के हाथों तक पहुंची है. स्निकोमीटर में भी यही दिखा. नतीजा, तीसरे अंपायर ने फील्ड अंपायर से अपना फैसला बदलने को कहा.
8 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट
रोहित शर्मा थर्ड अंपायर के फैसले के बाद काफी हैरान दिखे. क्योंकि, उन्हें यकीन नहीं था कि वो आउट थे. बहरहाल, भारी मन से रोहित को पवेलियन जाना पड़ा. उन्होंने 8 गेंदों का सामना करते हुए दूसरे वनडे में 14 रन बनाए.