विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने को लेकर विराट कोहली तैयार है. उन्होंने अपने इस फैसले के बारे में DDCA को बता भी दिया है. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली कब खेलते दिखे थे? (Photo: PTI)
विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 15 साल पहले यानी फरवरी 2010 में खेला था. उस मुकाबले में विराट कोहली दिल्ली के कप्तान थे. वो मैच सर्विसेज की टीम के खिलाफ खेला गया था. (Photo: PTI)
अब सवाल है कि विराट कोहली का उस मैच में कैसा प्रदर्शन रहा था? पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट की पारी उनके आखिरी विजय हजारे मैच में 16 रन पर सिमट गई थी. विराट कोहली ने 8 गेंदों का सामना कर वो रन 3 चौकों की मदद से बनाए थे. (Photo: PTI)
अपने आखिरी विजय हजारे मैच में बतौर कप्तान विराट कोहली बल्ले से जरूर नाकाम रहे थे. वो बड़ा स्कोर नहीं बना सके थे. मगर उसके बावजूद दिल्ली की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 311 रन बनाए थे. दिल्ली को इस स्कोर तक ले जाने में मिथुन मन्हास की शतकीय पारी का बड़ा योगदान रहा था. उन्होंने 154 गेंदों का सामना 148 रन बनाए थे. (Photo: PTI)
312 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्विसेज की टीम सिर्फ 198 रन पर सिमट गई और विराट कोहली की कप्तानी में दिल्ली ने उस मुकाबले को 113 रन के बड़े अंतर से जीता था. (Photo: PTI)



