दिसंबर में किसी के रोके नहीं रुकता ये बल्लेबाज, सबसे ज्यादा छक्के उड़ाए, जीत दिलाने से 7 गेंदबाज भी रोक ना पाए

Andries Gous: क्रिकेट के मैदान पर दिसंबर का दबंग कौन? अगर ये सवाल आए तो जवाब विकेटकीपर बल्लेबाज एंड्रीस गॉस हो सकते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि साल बदला पर दिसंबर में उनके गेंदबाजों को दहलाने वाला अंदाज नहीं. पिछले साल की तरह इस साल भी उन्होंने दिसंबर महीने के शुरुआती हफ्ते में ही अपनी दबंगई की जबरदस्त छाप छोड़ी है. उन्होंने इंटरनेशनल लीग T20 के ओपनिंग मैच में ना सिर्फ सबसे ज्यादा छक्के उड़ाए, सबसे ज्यादा रन बनाए, बल्कि ऐसा करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई.

एंड्रीस गॉस ने दिसंबर में फिर लगाई दहाड़!

अमेरिकी क्रिकेटर एंड्रीस गॉस ILT20 में डेजर्ट वाइपर्स टीम का हिस्सा हैं. 2 दिसंबर को खेले लीग के ओपनिंग मैच में डेजर्ट वाइपर्स का मुकाबला दुबई कैपिटल्स से हुआ. मुकाबले में दुबई कैपिटल्स ने पहले बैटिंग की और 20 ओवर में 8 विकेट पर 150 रन बनाए. अब डेजर्ट वाइपर्स के सामने 151 रन का लक्ष्य था. एंड्रीस गॉस ने पाकिस्तानी बल्लेबाज फखर जमां के साथ ओपनिंग की. दोनों ने पावरप्ले में तेज शुरुआत की और टीम के स्कोर को 5वें ओवर के पूरा होने से पहले ही 50 रन तक पहुंचा दिया.

ओपनिंग विकेट के लिए हुई साझेदारी में 24 रन एंड्रीस गॉस के बल्ले से निकले. वहीं फखर जमां 26 रन बनाकर आउट हुए. फखर के आउट होने के बाद भी एंड्रीस गॉस जमे रहे और अपना नेचुरल खेल खेलते रहे. 32 साल के बल्लेबाज ने अगली दो और छोटी मगर अहम साझेदारियों में अपना योगदान दिया.

सबसे ज्यादा छक्के मारे, सबसे ज्यादा रन बनाए

एंड्रीस गॉस ने 36 गेंदों का सामना करते हुए 161 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 58 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. मैच में दोनों टीमों की ओर से 5-5 छक्के लगे. 10 छक्कों वाले इस मैच में एंड्रीस गॉस अकेले सबसे ज्यादा 3 छक्के उड़ाने वाले बल्लेबाज रहे. इतना ही नहीं 58 रन के साथ वो ना सिर्फ अपनी टीम के टॉप स्कोरर रहे, बल्कि मैच में अर्धशतक जमाने वाले इकलौते बल्लेबाज भी बने.

7 गेंदबाज भी जीत दिलाने से रोक नहीं पाए

एंड्रीस गॉस को आउट करने के लिए दुबई कैपिटल्स ने अपने 7 गेंदबाज आजमा लिए, जिसमें डेविड विली. मोहम्मद नबी, स्कॉट क्यूरी, हैदर अली, गुलबदीन नईब, वकार सलामखेल और मोहम्मद जुवादुल्लाह शामिल रहे. लेकिन, जब तक इनमें से एक को एंड्रीस गॉस का विकेट लेने में सफलता मिली, डेजर्ट वाइपर्स के लिए उनका काम पूरा हो चुका था. मतलब वो अपनी टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा चुके थे.

दिसंबर में खूब दिखती है ‘दबंगई’

वैसे ये कोई पहली बार नहीं जब दिसंबर महीने में एंड्रीस गॉस के बल्ले की दबंगई दिखी है. साल 2024 के दिसंबर महीने के शुरुआती हफ्ते में उन्होंने नेपाल प्रीमियर लीग में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा था. नेपाल प्रीमियर लीग में पोखरा एवेंजर्स की ओर से खेलते हुए गॉस ने 54 गेंदों पर शतक जड़ा था. एंड्रीस गॉस पिछले साल दिसंबर में भी अपनी टीम की जीत के हीरो बने थे. और अब साल 2025 के दिसंबर की शुरुआत भी उन्होंने टीम को जीत दिलाकर की है. बस T20 लीग अलग है.