Harendra Singh resigns: भारतीय महिला हॉकी टीम को उस वक्त झटका लगा जब हेड कोच हरेंद्र सिंह ने अचानक इस्तीफा दे दिया. हरेंद्र सिंह तुरंत प्रभाव से हॉकी टीम से अलग हो गए हैं और उन्होंने इस पद को छोड़ने की निजी वजह बताई है. हॉकी इंडिया ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि भारतीय हॉकी टीम के कोच ने निजी कारणों की वजह से इस्तीफा दिया है. हरेंद्र सिंह ने अप्रैल 2024 में ही पद संभाला था और ऐसा माना जा रहा था कि वो लॉस एंजिलिस ओलंपिक 2028 तक टीम के साथ रहेंगे लेकिन वो बीच में ही पद छोड़कर चले गए.
हरेंद्र ने अपने इस्तीफे पर क्या कहा?
हरेंद्र सिंह ने अपने इस्तीफे पर एक मीडिया रिलीज की. उन्होंने रिलीज में कहा, ‘भारतीय महिला हॉकी टीम का कोच रहना मेरे करियर की बड़ी उपलब्धि रही है. मैंने निजी कारणों से इस्तीफा देने का फैसला किया है लेकिन मेरा दिल हमेशा इस बेहतरीन टीम के साथ रहेगा. हॉकी इंडिया के साथ सफर मेरे लिये खास रहेगा और मैं भारतीय हॉकी को टॉप लेवल तक ले जाने की उनकी कोशिश में सहयोग करता रहूंगा.‘ हॉकी इंडिया के सूत्रों के मुताबिक हरेंद्र सिंह ने खराब नतीजों की वजह से पद छोड़ा है. साथ ही फिटनेस भी बड़ा मसला रहा है. टीम की कई अहम खिलाड़ी चोटिल हैं.
भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन पिछले एक साल में निराशाजनक रहा है. FIH प्रो लीग 2024 –25 में भारतीय टीम ने 16 मैचों में महज दो जीत दर्ज की और तीन मैच ड्रॉ खेले जबकि उसे 11 मैच में हार सामना करना पड़ा. भारतीय टीम 10 अंक के साथ नौ टीम की तालिका में आखिरी स्थान पर रही और अगले सीजन के लिये क्वालीफाई करने में नाकाम रही. राजगीर में नवंबर में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत ने खिताब जीता लेकिन वहां जापान और कोरिया की बी टीमें थीं. एशिया कप में फाइनल हारने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड कप के लिये सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाई और अब क्वालीफायर्स खेलने होंगे.
भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला कोच कौन?
रिपोर्ट्स हैं कि टोक्यो ओलंपिक 2020 में टीम से शानदार प्रदर्शन कराने वाले कोच शोर्ड मारिन इस पद पर वापस लौट सकते हैं. मारिन ने अगस्त 2021 में महिला हॉकी टीम के मुख्य कोच के पद से इस्तीफा दिया था.