रोहित-विराट मेरे पास आकर बात करें… गौतम गंभीर ने ऐसा कहा?

एक ओर जहां टीम इंडिया ने पहले वनडे मैच में साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हरा दिया वहीं दूसरी ओर ऐसी खबर है कि भारतीय टीम का माहौल बेहद खराब है. रिपोर्ट्स हैं कि विराट-रोहित और गौतम गंभीर के बीच में बातचीत नहीं हो रही है. ये दोनों दिग्गज हेड कोच से नाराज हैं और टीम इंडिया में अजीब ही माहौल बना हुआ है. दावा तो यहां तक किया जा रहा है कि प्रैक्टिस को लेकर रोहित-विराट और गंभीर के बीच तकरार शुरू हुई. कुछ सीनियर स्पोर्ट्स पत्रकार इस तरह के दावे कर रहे हैं.

रोहित-विराट और गंभीर के बीच रांची में क्या हुआ?

ऐसा दावा किया जा रहा है कि रोहित-विराट रांची जल्दी पहुंच गए थे और वो अलग से प्रैक्टिस करना चाहते थे. जब ये बात गौतम गंभीर को पता चली तो उन्होंने कहा कि उन दोनों को कहो कि मेरे पास आकर बात करें. अलग ये दावा सच है तो फिर सच में ये टीम इंडिया के लिए कतई अच्छी खबर नहीं है. बता दें रांची वनडे में जब रोहित और विराट ने बेहतरीन पारियां खेलीं तो गौतम गंभीर के कुछ वीडियो भी वायरल हुए. ऐसा दावा किया गया कि इन तीनों के बीच में कुछ सही नहीं है. मैच के बाद भी रोहित और गौतम गंभीर को काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा गया.

होटल में गंभीर-रोहित के बीच हुई लंबी बातचीत

बता दें टीम इंडिया जब रांची वनडे जीतने के बाद होटल पहुंची तो पूरी टीम केक काट रही थी और विराट कोहली सीधे अपने रूम में चले गए. वहीं गौतम गंभीर को रोहित शर्मा से बातचीत करते देखा गया. रोहित शर्मा काफी ज्यादा सीरियस मूड में दिख रहे थे. ऐसा दावा किया जा रहा था कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है. खैर सच्चाई क्या है ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन अगर ऐसा ही माहौल रहा तो इसका असर टीम इंडिया के दूसरे खिलाड़ियों पर पडे़गा. भारतीय टीम फिलहाल रांची से रायपुर पहुंच चुकी है, जहां दूसरा वनडे मैच खेला जाएगा. ये मुकाबला 3 दिसंबर को होगा.

भारतीय टीम वनडे सीरीज में 1-0 से आगे है. रोहित और विराट की बेहतरीन पारियों के दम पर टीम इंडिया को जीत मिली थी. रोहित शर्मा ने 57 और कोहली ने 135 रनों की पारी खेली थी. विराट ने अपनी पारी में 7 छक्के लगाए थे. उनके अलावा कप्तान राहुल ने 60 रन बनाए थे.