Rohit Sharma Video: रोहित शर्मा बल्लेबाज तो कमाल हैं लेकिन उनकी एक ऐसी आदत है जिससे उनकी टीम, उनकी पत्नी, उनके दोस्त काफी ज्यादा परेशान हैं. इस आदत की वजह से रोहित शर्मा का खूब मजाक बनता है. रांची में एक बार फिर रोहित शर्मा ने उसी आदत के तहत एक ऐसा काम कर दिया जिसकी वजह से उनका फिर मजाक बन रहा है. गजब की बात ये है कि सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने क्या किया?
रोहित शर्मा ने रांची में क्या किया, आइए अब आपको बताते हैं. दरअसल रोहित जब रांची में होटल से एयरपोर्ट पहुंचे तो वो बस में ही अपने एयरपॉड का केस भूल गए. रोहित एयरपोर्ट के वेटिंग एरिया में बैठे थे और उन्हें होश ही नहीं था कि वो अपना एयरपॉड केस भूल गए हैं. इसके बाद टीम इंडिया के सपोर्ट स्टाफ का एक शख्स उनके पास आया और उनका एयरपॉड केस उन्हें दिया. रोहित शर्मा ने इस काम के लिए सपोर्ट स्टाफ के सदस्य का शुक्रिया किया.
Rohit Sharma and his habit of forgetting things.
Rohit Sharma had forgotten his empty AirPods case on the bus, and at the airport a member of the support staff brought it to him.
pic.twitter.com/Kp6nTXnhq9
— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) December 1, 2025
रोहित शर्मा को भूलने की है लत
बता दें रोहित शर्मा को सामान भूलने की लत सी लगी हुई है. विराट कोहली और शिखर धवन उनकी इस आदत के बारे में कई इंटरव्यू में बता चुके हैं. रोहित शर्मा अपना पासपोर्ट, सूटकेस तक होटल में भूल जाते हैं. इस बार तो बस में एयरपॉड का केस ही भूले हैं. खैर रोहित शर्मा सामान ही भूलते हैं ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना उन्हें हमेशा याद रहती है. रोहित ने रांची में 51 गेंदों में 57 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में पांच चौके और तीन छक्के लगाए. रोहित ने विराट के साथ शतकीय साझेदारी की जिन्होंने 135 रनों की पारी खेली. इन दोनों की पारियों के दम पर भारत ने 50 ओवर में 349 रन बनाए और उसे 17 रन से जीत मिली.



pic.twitter.com/Kp6nTXnhq9