टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या को गेंदबाजी की इजाजत मिल गई है. हार्दिक पंड्या बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे थे और अब वो पूरा हो चुका है. पंड्या 21 अक्टूबर से 30 नवंबर तक COE में थे. (फोटो-पीटीआई)
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पंड्या को COE ने टी20 इंटरनेशनल खेलन की इजाजत दे दी है. यही नहीं वो गेंदबाजी भी कर पाएंगे. अब उनका साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना तय हो गया है. (फोटो-पीटीआई)
वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पहले हार्दिक पंड्या दो टी20 मैच भी खेलेंगे. वो पंजाब के खिलाफ 2 दिसंबर को मैच खेलेंगे. 4 दिसंबर को वो गुजरात के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे. (फोटो-पीटीआई)
हार्दिक पंड्या की गेंदबाजी, बल्लेबाजी और मैच फिटनेस पर सेलेक्टर प्रज्ञान ओझा नजर रखेंगे. बीसीसीआई ने उन्हें ये काम सौंपा है. उम्मीद है कि पंड्या मैच फिटनेस तो साबित करें ही साथ ही मैच विनिंग परफॉर्मेंस भी दें. (फोटो-पीटीआई)
हार्दिक पंड्या की वापसी वैसे इतनी आसान नहीं होने वाली क्योंकि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उनका मैच पंजाब से है, जिसमें अभिषेक शर्मा जैसा विध्वंसक बल्लेबाज है. अभिषेक ने पिछले मैच में बंगाल के खिलाफ महज 32 गेंदों में शतक ठोक दिया था. अपनी पारी में उन्होंने 16 छक्के मारे.(फोटो-पीटीआई)



