Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा खा रहे थे दाल-चावल, विराट कोहली ने खाई ये खास चीज़

IND vs SA: रांची वनडे में विराट कोहली ने अपनी कमाल बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 135 रन बनाए और टीम इंडिया ये मुकाबला 17 रनों से जीती. इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने भी बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली, उनके बल्ले से 57 रन निकले. विराट कोहली और रोहित शर्मा इस मुकाबले में मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग तो करते नजर आए ही लेकिन इसके साथ-साथ इन दोनों की एक खास तस्वीर भी सामने आई. विराट और रोहित दोनों साथ में पेट पूजा करते नजर आए.

रोहित-विराट ने क्या खाया

रांची में जीत के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली ने क्या खाया ये बड़ा दिलचस्प है. रोहित शर्मा ने हाल ही में अपना वजन कम किया है और ये खिलाड़ी पहले से काफी ज्यादा स्लिम हो गया है लेकिन रोहित अब भी बेहद सिंपल डाइट फॉलो कर रहे हैं. रोहित रांची में दाल-चावल खाते नजर आएं. दूसरी ओर विराट कोहली ने एनर्जी के लिए प्रोटीन बार का सहारा लिया. विराट कोहली की तो डाइट ही अलग होती है. वो दूसरे खिलाड़ियों से अलग खाना खाते हैं. यही वजह है कि उनकी फिटनेस भी दूसरों से अलग है. हालांकि रांची वनडे मे शतक के बाद उनकी लोअर बैक में खिंचाव जरूर आया था जिसके बाद वो आउट भी हो गए थे. हालांकि फील्डिंग के दौरान उनकी एनर्जी पहले जैसी ही थी.

View this post on Instagram

A post shared by Selfless⁴⁵ (@selflesscricketx)

टीम इंडिया ने जीता पहला मैच

भारतीय क्रिकेट टीम ने रांची में पहला वनडे 17 रनों से जीता. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 349 रनों का विशाल स्कोर बनाया. विराट के शतक, रोहित के अर्धशतक के अलावा कप्तान राहुल ने 60 रनों की पारी खेली. साउथ अफ्रीका ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए 49.2 ओवर में 332 रन बनाए. मैथ्यू ब्रीत्ज्के ने सबसे ज्यादा 72 रन बनाए. मार्को यानसन ने 39 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली. कॉर्बिन बॉश ने 67 रनों का योगदान दिया.