भारतीय क्रिकेट की युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी ने हाल ही में एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में कमाल का खेल दिखाया था. दोहा में खेले गए इस टूर्नामेंट में वह भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे, जिसमें एक तूफानी शतक भी शामिल था. लेकिन भारत लौटने के बाद से ही उनके बल्ले से रन निकलना मुश्किल हो गए हैं. वह इस समय सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वह लगातार फ्लॉप हो रहे हैं.
वैभव सूर्यवंशी फिर हुए फेल
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 30 नवंबर को खेले गए एक मुकाबले में बिहार की टीम को जम्मू कश्मीर की टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में बिहार की टीम 160 रनों का टारगेट हासिल करने में नाकाम रही. टीम के स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी पूरी तरह फ्लॉप रहे. वह इस मैच में 7 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 5 रन ही बना सके और क्लीन बोल्ड हो गए. ये इस टूर्नामेंट में पहला मौका नहीं था, वह लगातार तीसरे मैच में जल्दी आउट हुए.
इससे पहले मध्य प्रदेश की टीम के खिलाफ खेले गए मैच में भी वैभव सूर्यवंशी सिर्फ 13 रन का ही आंकड़ा छू सके थे और आउट हो गए थे. वहीं, चंडीगढ़ के खिलाफ भी उनका ऐसा ही हाल देखने को मिला था, जहां वह सिर्फ 14 रनों की पारी खेल सके थे. यानी उन्होंने पिछली 3 पारियों में एक बार भी 20 रन का आंकड़ा नहीं छुआ है. जिसका असर बिहार की टीम पर भी पड़ा है. वह इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत सकी है और लगातार 3 मुकाबले गंवा चुकी है. एलीट ग्रुप बी में बिहार इकलौती टीम ने जिसने अभी तक जीत का खाता नहीं खोला है.
भारतीय अंडर-19 टीम की बढ़ी टेंशन
वैभव सूर्यवंशी का ये खराब फॉर्म भारतीय अंडर-19 टीम के लिए भी किसी टेंशन से कम नहीं है. दरअसल, भारतीय अंडर-19 टीम को दुबई में 12 दिसंबर से अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेलना है. इस टूर्नामेंट के लिए वैभव सूर्यवंशी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है. ऐसे में वैभव सूर्यवंशी जल्द ही फॉर्म में वापसी नहीं करते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. ये टूर्नामेंट दुबई में 12 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच खेला जाएगा, जो वनडे फॉर्मेट में होगा.