सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 में मुंबई के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे के बल्ले से एक ऐतिहासिक पारी देखने को मिली. उन्होंने विदर्भ के खिलाफ खेले गए मैच में एक ताबड़तोड़ शतक जड़ा. इसी के साथ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. (PHOTO CREDIT- PTI)
आयुष म्हात्रे ने इस मुकाबले में 193 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए सिर्फ 53 गेंदों पर नाबाद 110 रन बनाए. उन्होंने 207.54 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 8 चौके और 8 छक्के जड़े. ये टी20 फॉर्मेट में उनका पहला शतक भी था. इससे पहले वह लिस्ट ए और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शतक ठोकने का कारनामा कर चुके हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
इसी के साथ आयुष म्हात्रे क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20) में शतक जड़ने वाले दुनिया के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 18 साल 135 दिन दिन की उम्र में किया. इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम था. (PHOTO CREDIT- PTI)
रोहित शर्मा ने 19 साल 339 दिन की उम्र में क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक जड़ा था. वहीं, पूर्व भारतीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद 20 साल की उम्र के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. वहीं, साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने 20 साल 62 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की थी. (PHOTO CREDIT- PTI)
आयुष म्हात्रे ने अपने छोटे से करियर में अभी तक 13 फर्स्ट क्लास, 7 लिस्ट ए और 9 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं. फर्स्ट क्लास में वह 660 , लिस्ट ए में 458 रन और टी20 में 368 रन बना चुके हैं. पिछले आईपीएल सीजन में उन्होंने सीएसके के लिए डेब्यू भी किया था. जहां उन्होंने 7 मैच में 240 रन बनाए थे. (PHOTO CREDIT- PTI)



