सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025-26 के एलीट ग्रुप ए के एक मैच में मुंबई ने विदर्भ को 7 विकेट से हराकर अपनी फॉर्म का शानदार प्रदर्शन किया. भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए इस टी20 मैच में विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट पर 192 रन बनाए. मुंबई ने इस बड़े टारगेट का पीछा सिर्फ 17.5 ओवरों में 3 विकेट खोकर पूरा कर लिया. जिसमें 18 साल के एक युवा खिलाड़ी का तूफानी शतक शामिल रहा.
विदर्भ ने बोर्ड पर लगाया बड़ा टोटल
मैच की शुरुआत में मुंबई के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. लेकिन विदर्भ ने दमदार शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 115 रन जोड़े. अथर्व तायडे ने 64 रन और अमन मोखड़े ने 61 रन बनाए. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के बाद विदर्भ की पारी लड़खड़ा गई और 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके. एक समय 200 से ज्यादा रन की ओर बढ़ रही विदर्भ की टीम 192 रन पर ही सिमट गई.
आयुष म्हात्रे ने ठोका तूफानी शतक
इस बड़े टोटल का पीछा करते हुए मुंबई के लिए 18 साल के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने एक यादगार पारी खेली. आयुष म्हात्रे अंडर-19 क्रिकेट में वैभव सूर्यवंशी के ओपनिंग पार्टनर हैं और उनके अच्छे दोस्त भी माने जाते हैं. आयुष म्हात्रे की बल्लेबाजी के आगे ये टारगेट काफी छोटा साबित हुआ. आयुष म्हात्रे ने सिर्फ 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 110 रनों की पारी खेली. आयुष म्हात्रे ने इस दौरान 8 चौके और 8 छक्के लगाए, यानी 80 रन बाउंड्री से बटोरे. वहीं, आयुष म्हात्रे ने शतक तक पहुंचने के लिए सिर्फ 49 गेंदें ही लीं.
Chasing 193
Pressure? What Pressure!
AyushShivam
#WhistlePodu #SMAT pic.twitter.com/8tI4AIPA5K
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 28, 2025
आयुष म्हात्रे के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 30 गेंदों पर 35 रन बनाए. वहीं, शिवम दुबे ने 19 गेंदों पर 205.26 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाते हुए टीम को जीत तक पहुंचाया. शिवम दुबे के बल्ले से भी 3 चौके और इतने ही छक्के देखने को मिले. जिसके चलते मुंबई ने सिर्फ 3 विकेट गंवाकर इस बड़े टारगेट को हासिल कर लिया.



Shivam
#WhistlePodu #SMAT pic.twitter.com/8tI4AIPA5K