ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत जोरदार रही है. सिर्फ 2 दिन के अंदर ही मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेला गया पहला टेस्ट मैच जीत लिया था. अब इंतजार दूसरे टेस्ट मैच का है, जो ब्रिसबेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा. इस टेस्ट के साथ ही इंतजार ऑस्ट्रेलिया के स्क्वॉड का भी था, जो अब खत्म हो गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है और फैंस की उम्मीदों को झटका देते हुए इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानि कप्तान पैट कमिंस दूसरे टेस्ट मैच से भी बाहर हो गए हैं.
ब्रिसबेन में 4 दिसंबर से एशेज सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच शुरू होगा. ये मुकाबला डे-नाइट होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा. मगर इस मैच में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने स्टार कप्तान पैट कमिंस के बिना ही उतरना पड़ेगा. पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस पहले मैच का भी हिस्सा नहीं थे लेकिन इस दौरान वो लगातार गेंदबाजी का अभ्यास करते हुए दिख रहे थे, जिससे उनकी वापसी की उम्मीद जगी थी. मगर ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं ने उन्हें एक और मैच के लिए आराम देने का फैसला किया है.
(खबर अपडेट हो रही है)