भारतीय महिला क्रिकेट की स्टार ओपनर स्मृति मंधाना इन दिनों मैदान से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं. 23 नवंबर को होने वाली उनकी शादी पलाश मुच्छल के साथ अचानक टल गई. शादी पोस्टपोन होने के बाद सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें उड़ रही हैं. इसी बीच स्मृति की करीबी दोस्त और भारतीय टीम की स्पिनर राधा यादव ने इंस्टाग्राम पर पलाश मुच्छल को अनफॉलो कर दिया, जिससे कयास और तेज हो गए हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)
हालांकि मैदान पर राधा यादव के लिए खुशखबरी आई है. विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 65 लाख रुपए में अपने साथ जोड़ लिया है. पिछले तीन सीजन तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहीं राधा अब RCB की जर्सी में नजर आएंगी. खास बात यह है कि RCB की कप्तान खुद स्मृति मंधाना हैं, यानी दोनों करीबी दोस्त अब एक ही ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगी. (PHOTO CREDIT- PTI)
ऑक्शन में राधा की बेस प्राइस 30 लाख रुपए थी. गुजरात जायंट्स ने सबसे पहले बोली लगाई, लेकिन इसके बाद RCB और गुजरात के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. आखिरकार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 65 लाख रुपए देकर उन्हें अपने खेमे में शामिल कर लिया. RCB के लिए यह एक स्मार्ट खरीदारी मानी जा रही है क्योंकि राधा की किफायती स्पिन गेंदबाजी और लोअर ऑर्डर में उपयोगी बल्लेबाजी टीम को मजबूती देगी. (PHOTO CREDIT- PTI)
स्मृति मंधाना की कप्तानी में RCB ने पिछले सीजन (2024) में पहली बार WPL का खिताब जीता था. अब राधा यादव के आने से टीम की स्पिन डिपार्टमेंट और मजबूत हो गया है. दोनों खिलाड़ी भारतीय टीम में भी साथ खेलती हैं और उनकी दोस्ती किसी से छिपी नहीं है. राधा यादव 2025 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम का भी हिस्सा थीं. (PHOTO CREDIT- PTI)
राधा यादव ने विमेंस प्रीमियर लीग में अभी तक 20 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 14 विकेट चटकाए हैं और 74 रन बनाए हैं. इसके अलावा वह एक शानदार फील्डर भी हैं. इसके अलावा वह टीम इंडिया के लिए 14 वनडे और 89 टी20I मैच खेले हैं. (PHOTO CREDIT- PTI)



