स्मृति मंधाना शादी टलने के 33 दिन बाद करेंगी मैदान पर वापसी, ये सीरीज खेलने उतरेगी वर्ल्ड चैंपियन टीम इंडिया

Indian Women’s Cricket Team: भारतीय टीम की दिग्गज ओपनर और उप-कप्तान स्मृति मंधाना इन दिनों दुखद दौर से गुजर रही हैं. कुछ ही दिनों पहले मंधाना ने टीम इंडिया को पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने में मदद करते हुए पूरे देश को खुशियों से भर दिया था. मगर इन खुशियों के बीच मंधाना को ही खुद दुख का सामना करना पड़ा है क्योंकि मंगेतर पलाश मुच्छल से उनकी शादी अचानक टल गई है. इसके बाद से ही मंधाना फिलहाल सबकी नजरों से दूर हैं. फैंस जहां उनके लिए दुआएं कर रहे हैं तो वहीं उन्हें देखने के लिए बेकरार भी हैं. फैंस की ये बेकरारी और इंतजार अगले महीने ही खत्म हो पाएगा, जब टीम इंडिया दिसंबर के अंत में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी.

वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद पहली सीरीज

बीते 2 नवंबर को भारतीय टीम ने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचा था. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी थी. इसके बाद से ही टीम इंडिया क्रिकेट एक्शन से दूर है. उसे दिसंबर में बांग्लादेश के खिलाफ एक सीरीज खेलनी थी लेकिन पड़ोसी देश के हालातों को देखते हुए ये सीरीज टालनी पड़ी. ऐसे में टीम इंडिया के पास फिलहाल कोई भी क्रिकेट एक्शन नहीं था. मगर अब उसकी वापसी का रास्ता साफ हो गया है.

जानकारी के मुताबिक बांग्लादेश से सीरीज टलने के बाद अब भारतीय टीम दूसरे पड़ोसी श्रीलंका के साथ खेलती दिखेगी. बताया जा रहा है कि केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज खेली जाएगी. सीरीज के तीनों ही मैच तिरुवनंतपुरम में खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से होगी. दूसरा मैच 28 दिसंबर को और आखिरी मैच 30 दिसंबर को खेला जाएगा. ये सीरीज दोनों ही टीम के लिए अहम साबित होगी क्योंकि जहां टीम इंडिया मौजूदा वनडे वर्ल्ड चैंपियन है तो वहीं श्रीलंका टी20 फॉर्मेट में एशियन चैंपियन है.

शादी टलने के बाद खेलने उतरेंगी मंधाना

वहीं इस सीरीज के साथ ही टीम इंडिया की स्टार स्मृति मंधाना की भी वापसी हो सकती है. मंधाना 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने वाली थीं लेकिन उसी दिन ये कार्यक्रम टालना पड़ा था. स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की उसी दिन तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके चलते मंधाना ने तुरंत शादी टालने का फैसला किया था. अब इसके 33 दिन बाद मंधाना मैदान पर लौट सकती हैं.