WPL Auction 2026 Live Updates: ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू, चमकेगी 73 खिलाड़ियों की किस्मत

WPL Auction 2026, Sold, Unsold Players List Live Updates: विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के नए सीजन की तैयारियों का आगाज आज हो रहा है क्योंकि दिन आ गया है मेगा ऑक्शन का. नई दिल्ली में आज दोपहर 3:30 बजे से WPL की 5 फ्रेंचाइजी के बीच शुरू होगी दुनिया की बेस्ट क्रिकेटर्स को खरीदने की टक्कर. इस बार कुल 276 खिलाड़ी ऑक्शन में हिस्सा ले रही हैं लेकिन इनमें से कुल 73 खिलाड़ियों की ही किस्मत चमक सकेगी. इस बार भी कई बड़े नाम ऑक्शन में उतर रहे हैं, जिसमें भारत को वर्ल्ड कप जिताने वाली स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा और ऑस्ट्रेलिया को कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली पूर्व कप्तान मेग लैनिंग जैसे दिग्गज हैं.

WPL की शुरुआत 2023 में हुई थी और उससे पहले खिलाड़ियों की नीलामी हुई थी. तब हर फ्रेंचाइजी ने एक-एक खिलाड़ी को खरीदकर स्क्वॉड तैयार किया था. फिर IPL की ही तरह अगले 2 सीजन के लिए मिनी ऑक्शन हुई. अब 3 सीजन का साइकल खत्म हो गया है और इसलिए BCCI ने मेगा ऑक्शन का आयोजन किया है, जिसमें सभी 5 फ्रेंचाइजी ने कुछ गिने-चुने खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि बाकी पूरे स्क्वॉड को रिलीज कर दिया था.