साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारत को शर्मनाक हार मिली. टीम 0-2 से टेस्ट सीरीज हार गई. पिछली तीन में से दो टेस्ट सीरीज में उसका क्लीन स्वीप हो गया है. इस हार के बाद से हाहाकार सा मचा हुआ है लोग हेड कोच गौतम गंभीर को सबसे ज्यादा कोस रहे हैं. हार के बाद गौतम गंभीर ने इस हार की जिम्मेदारी ली और कहा कि ये पूरी टीम की हार है. हालांकि उन्होंने मीडिया से बातचीत में इशारों ही इशारों में ऋषभ पंत पर निशाना साध दिया. गौतम गंभीर ने यहां तक कह दिया कि कुछ खिलाड़ियों को लोगों को खुश करने की जगह टीम के लिए खेलना चाहिए.
गौतम का पंत पर ‘गंभीर‘ बयान
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका से मिली 408 रन की करारी हार के बाद किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं दिया लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि वो ऋषभ पंत के आउट होने के तरीके से बेहद खफा थे. भारत एक विकेट पर 95 रन बनाकर अच्छी स्थिति में था लेकिन इसके बाद टीम ने लगातार विकेट गंवा दिए और स्कोर सात विकेट पर 122 रन हो गया जिसमें मार्को यानसन की गेंदबाजी अहम रही. पंत ने यानसन पर आक्रामक होकर खेलने की कोशिश की जबकि उस वक्त उन्हें संयम दिखाने की जरूरत थी और इसी शॉट को सबसे खराब माना जा रहा है.
मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में गंभीर से पूछा गया कि क्या उन्हें पंत से बेहतर की उम्मीद थी तो उन्होंने कहा, ‘आप किसी एक शॉट या किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं दे सकते. मैं कभी भी किसी एक खिलाड़ी पर बात नहीं करता, आज भी नहीं करूंगा. लेकिन सबसे जरूरी ये है कि गैलरी को खुश करने के लिए नहीं खेलना चाहिए.‘ उन्होंने आगे कहा, ‘अगर आप मैदान में जाकर हमेशा खुद को टीम से आगे रखेंगे, कहेंगे कि मैं ऐसे ही खेलता हूं और मेरे पास प्लान बी नहीं है तो बैटिंग ऑर्डर इसी तरह ढहता रहेगा.‘
ऋषभ पंत हार के बाद क्या बोले?
ऋषभ पंत ने माना कि टीम इंडिया ने खराब प्रदर्शन किया और वो काफी निराश हैं. पंत ने कहा कि साउथ अफ्रीका ने काफी अच्छा खेल दिखाया. पंत ने कहा, ‘हमें इससे सीख लेकर एक टीम के तौर पर आगे बढ़ना होगा. हमें अपनी मानसिकता स्पष्ट रखनी होगी. हमें इससे सीखना होगा और बेहतर बनना होगा.‘