11 छक्के, 16 चौके…संजू सैमसन ने इस बल्लेबाज के साथ मिलकर मारे 177 रन, अर्जुन तेंदुलकर ने किया ये कमाल

Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में संजू सैमसन और रोहन कुन्नूमल ने मिलकर ओडिशा के गेंदबाजों का मानो कचूमर ही निकाल दिया. इन दोनों बल्लेबाजों ने 16.3 ओवर में 177 रन ठोक अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई. दूसरी ओर गोवा के लिए खेल रहे अर्जुन तेंदुलकर ने भी बतौर ओपनर पहला मैच खेला और उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 28 रन बनाए हालांकि उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा.

रोहन कुन्नूमल-संजू सैमसन का धमाका

लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी स्टेडियम में ओडिशा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 176 रन बनाए. जवाब में केरल की टीम ने एकतरफा अंदाज में इस स्कोर को बहुत छोटा साबित कर दिया. संजू सैमसन ने नाबाद 51 रन बनाए वहीं उनके साथी खिलाड़ी रोहन कुन्नूमल ने ताबड़तोड़ हिटिंग करते हुए शानदार शतक लगाया. इस खिलाड़ी ने सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 121 रन ठोके. रोहन ने छक्के-चौकों से ही 100 रन बना डाले और उनका स्ट्राइक रेट 201.67 रहा. रोहन और सैमसन ने मिलकर 16 चौके और 11 छक्के लगाए. केरल ने ये मैच 99 गेंदों में जीत लिया. रोहन और संजू ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

अर्जुन तेंदुलकर ओपनिंग करने उतरे

गोवा का मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में यूपी से हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोवा ने 20 ओवर में 172 रन बनाए. अर्जुन को ओपनिंग भेजा गया और इस खिलाड़ी ने भुवनेश्वर कुमार का अच्छे से सामना किया. अर्जुन ने अभिनव तेजराना के साथ मिलकर अर्धशतकीय साझेदारी की. अर्जुन 28 रन बनाकर आउट हुए और अभिनव ने 35 गेंदों में 6 छक्कों की मदद से 72 रन बनाने में कामयाब रहे.यूपी के लिए 173 रनों का लक्ष्य भेदना मुश्किल नहीं रहा. विकेटकीपर आर्यन जुयाल ने 57 गेंदों में नाबाद 93 और समीर रिज्वी ने 38 रन बनाकर यूपी को जीत दिला दी. रिंकू सिंह सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. यूपी ने ये मैच 10 गेंद पहले जीत लिया.

उर्विल पटेल का धमाका

गुजरात के विकेटकीपर-बल्लेबाज और कप्तान उर्विल पटेल ने भी अपना दम दिखाते हुए महज 31 गेंदों में शतक जड़ा. उर्विल ने टी20 क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक लगाया. 28 गेंदों में शतक ठोकने का रिकॉर्ड भी उनके ही नाम है. उर्विल ने अपनी पारी में 10 छक्के और 12 चौके लगाए.