Video: गौतम गंभीर की फैंस ने की बेइज्जती, गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद फूटा गुस्सा

Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज हारने के बाद हेड कोच गौतम गंभीर सभी के निशाने पर हैं. गुवाहाटी के मैदान पर तो उनके साथ कुछ ऐसा हो गया जिसकी कल्पना शायद उन्होंने नहीं की होगी. दरअसल गुवाहाटी में हार के बाद जब गौतम गंभीर मैदान पर आए तो उनके खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी हुई. गुवाहाटी के स्टेडियम में गौतम गंभीर हाय-हाय के नारे लगे. गंभीर ने कभी नहीं सोचा होगा कि खुद उनके ही देश में उनके ही लोग उनके खिलाफ ऐसा करेंगे.

गौतम गंभीर निशाने पर क्यों हैं?

गौतम गंभीर की कोचिंग में भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीती, एशिया कप जीता लेकिन इसके बावजूद वो इसलिए निशाने पर हैं क्योंकि टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में काफी खराब रहा है. गौतम गंभीर की कोचिंग में भारत टीम का अपने ही घर पर दो बार क्लीन स्वीप हो गया है. पहले न्यूजीलैंड ने भारत को 3-0 से हराया और अब साउथ अफ्रीका ने 2-0 से टेस्ट सीरीज जीत ली. टीम इंडिया ने गंभीर के कार्यकाल में सिर्फ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों को टेस्ट सीरीज हराई है. ऑस्ट्रेलिया में भारत ने टेस्ट सीरीज गंवाई थी और इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही.

गौतम गंभीर ने अपने प्रदर्शन पर क्या कहा?

गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद खुद गौतम गंभीर मीडिया के सामने आए और उन्होंने इसे टीम की हार बताया. उन्होंने कहा कि वो किसी एक खिलाड़ी या शख्स को इसका दोष नहीं देंगे. गौतम गंभीर ने कहा, सच्चाई यही है कि हमें लाल गेंद के क्रिकेट में बहुत सुधार करना है. चाहे वो मानसिक हो, तकनीकी हो, दबाव झेलने की क्षमता हो, बलिदान देने की भावना हो, या टीम को खुद से ऊपर रखना हो. और सबसे जरूरी, गैलरी को खुश करने के लिए नहीं खेलना.

गंभीर ने टेस्ट क्रिकेट को सुधारने के लिए इसे प्राथमिकता देने की जरूरत पर जोर दिया. उन्होंने कहा, सफेद गेंद के क्रिकेट में रन बनते ही लोग टेस्ट में किए गए प्रदर्शन को भूल जाते हैं. ऐसा कभी नहीं होना चाहिए. हमें आगे काफी सफेद गेंद का क्रिकेट खेलना है. कोई 40 गेंद, 50 या 80 गेंद पर 100 भी मार दे. लेकिन सच्चाई ये है कि हमें लाल गेंद के क्रिकेट में और बेहतर होना है.