Kab Aur Kaha Dekh Sakte Hai Women’s Premier League (WPL) 2026 Ka Auction Live: महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) की नीलामी 27 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी. इस मेगा ऑक्शन का आयोजन दोपहर 3:30 बजे से होगा. इस ऑक्शन में कुल 6 टीमें 277 खिलाड़ियों पर बोली लगाएंगी. इन खिलाड़ियों में 194 भारतीय और 66 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. इससे पहले 5 टीमों ने अपनी 16 खिलाड़ियों को रिटेन किया है.
WPL 2026 की नीलामी कब होगी?
महिला प्रीमियर लीग 2026 की नीलामी 27 नवंबर गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे से नई दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल में होगी.
WPL 2026 नीलामी LIVE कहां देखें?
WPL 2026 की नीलामी का सीधा प्रसारण JioHotstar और मोबाइल एप्लिकेशन पर किया जाएगा. इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. कार्यक्रम की कवरेज दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, जबकि नीलामी दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगी. TV9 Hindi और WPL की आधिकारिक वेबसाइट पर भी लाइव अपडेट देख सकते हैं.
किस टीम के पास कितना पैसा है?
यूपी वॉरियर्स- 14.5 करोड़
गुजरात जायंट्स- 9 करोड़
आरसीबी- 6.15 करोड़
मुंबई इंडियंस- 5.75 करोड़
दिल्ली कैपिटल्स- 5.7 करोड़
WPL 2026 की नीलामी के नियम
- हर फ्रेंचाइजी ज्यादा से ज्यादा 18 खिलाड़ियों की टीम बना सकती है. कम से कम किसी टीम में 15 ही खिलाड़ी रह सकती हैं.
- पांचों टीमों में कुल 73 जगह ही खाली हैं, जिनमें 23 विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं.
- पहली बार, टीमें अपनी 2025 की टीम से खिलाड़ियों को वापस खरीदने के लिए अधिकतम पांच राइट टू मैच (RTM) कार्ड का उपयोग कर सकेंगी.
- जिन फ्रेंचाइजियों ने कम खिलाड़ियों को रिटेन किया है, उनके पास नीलामी में ज्यादा RTM और ज्यादा पैसा होगा.