अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है, हालांकि टूर्नामेंट के कार्यक्रम को लेकर विवाद भी शुरू हो गया है. शिवसेना (UBT) नेता आदित्य ठाकरे ने कल मंगलवार को जारी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले के लिए गुजरात के अहमदाबाद को चुने जाने पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) पर निशाना साधा और पक्षपात की राजनीति का आरोप लगाया.
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने एक पोस्ट में सवाल करते हुए पूछा कि अगले साल की शुरुआत में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए मुंबई वेन्यू क्यों नहीं हो सकता.
So the T20 World Cup fixture is out.
Guess where the Final is scheduled?
Ahmedabad.Whats this fascination of pulling every single final there? Has this been a traditional cricket venue?
Why not Mumbai?
Wankhede will be the absolute best venue for a T20 World Cup final. pic.twitter.com/thezl9QIz0
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) November 25, 2025
अगले साल 7 फरवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट
यह टूर्नामेंट अगले साल 7 फरवरी से 8 मार्च तक 8 मैदानों (भारत में 5 और श्रीलंका में 3) पर आयोजित किया जाएगा. वर्ल्ड कप के मुकाबले दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद, चेन्नई, मुंबई के अलावा कोलंबो और कैंडी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल 55 मैच होंगे.
20 टीमों वाले फटाफट क्रिकेट के इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में, जिसमें डेब्यू करने वाला इटली भी शामिल है, को 5-5 के 4 ग्रुप में बांटा गया है, जिसमें 8 टीमें सुपर-आठ स्टेज में पहुंचेंगी. इसके बाद 4 टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी, जो कोलकाता या कोलंबो और मुंबई में खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जाएगा, लेकिन यह पाकिस्तान के क्वालिफिकेशन पर निर्भर करेगा. अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो यह खिताबी मुकाबला कोलंबो में होगा.
हर मुकाबला वहीं पर कराने का शौक क्योंः आदित्य
इस साल अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की ओर से पाकिस्तान के साथ सभी द्वीपक्षीय खेल मुकाबलों पर रोक लगा दी है, हालांकि दोनों देशों के बीच मल्टीनेशनल इवेंट्स में मैच खेलने की अनुमति दे रखी है.
पूर्व राज्य मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा, “तो T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का शेड्यूल जारी हो गया है. अंदाजा लगाइए फाइनल कहां होगा? अहमदाबाद. वहीं पर हर फाइनल मुकाबला कराने का क्या शौक है? क्या यह कोई ट्रेडिशनल क्रिकेट वेन्यू रहा है? मुंबई क्यों नहीं? वानखेड़े (मुंबई का स्टेडियम) T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए सबसे अच्छी वेन्यू होगी. क्या 2011 याद है? अहमदाबाद वाले स्टेडियम में पहले ही वर्ल्ड कप फाइनल हो चुका है. उम्मीद है कि ICC पॉलिटिक्स और फेवरिटिज़्म में शामिल नहीं होगी,” .
साथ ही ठाकरे ने यह भी कहा कि भारत में कुछ और वेन्यू भी फाइनल मुकाबले को होस्ट करने में सक्षम हैं. उन्होंने X पर कहा, “इसी तरह, ईडेन गार्डन्स (कोलकाता), एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई), आईएस बिंद्रा (मोहाली) ये सभी T20 वर्ल्ड कप फाइनल होस्ट करने के लिए बहुत अच्छे हैं. लेकिन इस अचानक हुई फेवरेटिज्म की पॉलिटिक्स की वजह से, हमारे साथ नाइंसाफी हो रही है.”
साउथ मुंबई में स्थित वानखेड़े स्टेडियम में 33,500 लोगों के बैठने की क्षमता है, जबकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 1.32 लाख क्रिकेट फैंस एक साथ मैच देख सकते हैं.